Shamli News: शामली जनपद के थाना गढ़ी पुख्ता क्षेत्र के गांव भैंसवाल में एक शख्स के अपहरण की खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि शख्स का अपहरण उस वक्त हुआ जब वो बाजार से अपने घर लौट रहा था. घटना को अंजाम देने के बाद अपहरणकर्ताओं ने पीड़ित के फोन से उसके घर फोन किया और पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी है. घटना के बाद से ही पीड़ित के घर में दहशत का माहौल बना हुआ है. जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष और क्षेत्रीय सीओ भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये है पूरा मामला
दरअसल मामला जिले के गढ़ी पुख्ता थाना क्षेत्र के गांव भैंसवाल का है. जहां पर देवेन्द्र पुत्र स्यामा कस्यप अपने परिवार के साथ रहता है. परिवार के पालन पोषण के लिए देवेंद्र हरियाणा के जींद में काम करता था और देवेंद्र के घर में कुछ दिन पहले बेटी ने जन्म लिया था. बेटी से मिलने के लिए वो कल ही शामली पहुंचा था. घर पहुंचकर जब देवेंद्र बाकी बच्चों को सामान दिलाने के लिए बाजर लेकर गया तो वापस लौटते वक्त कुछ अज्ञात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया.
अपहरणकर्ताओं ने मांगे इतने पैसे
अपहरण के बाद करीब 8:00 से 9:00 के बीच पीड़ित देवेंद्र ने अपने भतीजे नीरज के पास फोन किया और कहा कि इन लोगों को ₹500000 दे दो नहीं तो ये मुझे जान से मार देंगे. वहीं इस मामले में पीड़ित की मां और चचेरे भाई का कहना है कि वो हरियाणा के जींद में काम करता था. उसकी पत्नी ने अभी एक बच्ची को जन्म दिया और उसी से मिलने के लिए वो शामली आया था. हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई. अभी तक पीड़ित का कोई सुराग नहीं मिला है.
जांच में जुटी पुलिस
उधर इस मामले में पुलिस अधिकारी का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. जल्दी अपहरण का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-