Minimum Support Price: यूपी, पंजाब सहित देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. वहीं इस दौरान केंद्र सरकार ने किसानों को लेकर आम बजट में एक बड़ी घोषणा कर दी है. किसान आंदोलन का केंद्र रही एमएसपी को अब केंद्र सरकार ने सीधे खातों में देने की बात कही है. इसकी घोषणा वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण के दौरान की है. 


कितने फसलों पर है एमएसपी
केंद्र सरकार की आम बजट में एमएसपी को लेकर घोषणा के साथ ही ये चर्चा तेज हो गई है कि सरकार किन फसलों पर एमएसपी देती है. यूपी सहित पांच राज्यों के चुनाव ने एमएसपी को और अहम बना दिया है, क्योंकि यूपी में बीजेपी पर अपना सत्ता बचा पाने का दबाव है. ऐसे में बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा कुल 23 फसलों पर एमएसपी दी जाती है. इन 23 फसलों में धान, गेहूं, बाजरा, मक्का, ज्वार, रागी और जौ वाली अनाज फसलों पर एमएसपी है. इसके अलावा चना, अरहर, मूंग, उड़द व मसूर की दलहन फसलों और सोयाबीन, सरसों, सूरजमुखी, तिल, नाइजर या काला तिल व कुसुम की तिलहन फसलों पर भी एमएसपी मिलती है. इसके अलावा गन्ना, कपास, जूट और नारियल पर भी एमएसपी दी जाती है.


क्या है एमएसपी
MSP का मतलब होता है मिनिमम सपोर्ट प्राइस या न्यूनतम समर्थन मूल्य. यानि केंद्र सरकार द्वारा 23 फसलों की न्यूनतम कीमत तय की जाती है, जिसके एमएसपी कहा जाता है. ऐसे में बाजारों में इन सभी फसलों की कीमत कम हो गई है तो भी सरकार फसलों की तय कीमत किसानों को देती है. बता दें कि सरकार ने बजट में 163 लाख किसानों से 1,208 मीट्रिक टन गेहूं और धान खरीदने का लक्ष्य नए वित्तीय वर्ष में रखा है. जिसके तहत किसानों के खातों में 2.37 लाख करोड़ रूपए भेजने की घोषणा वित्त मंत्री ने आज संसद में की है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर जितिन प्रसाद का बड़ा बयान, कहा- ऐसा न हुआ तो शक्ल दिखाने लायक नहीं रहूंगा


Uttar Pradesh History: कैसे बना उत्तर प्रदेश? मुगलों और अंग्रेजों के वक्त राज्य की राजधानी क्या थी, पढ़ें पूरी कहानी