UP Weather News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में मौसम का मिजाज बदला है. सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश की खबरें सामने आई हैं. तो वहीं बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसकी वजह से लोगों को सुबह चादर का सहारा लेना पड़ा. उधर रायबरेली में सोमवार रात तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हुई.


इन जिलों में हुई बारिश
उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सोमवार रात कई इलाकों में रिमझिम बारिश हुई. सहारनरपुर में सुबह तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. साथ ही ओले भी गिरे. जिससे क्षेत्र में ठंडक बढ़ गई. इसी प्रकार मुजफ्फरपुर में भी सोमवार को जोरदार बारिश हुई. जिसकी वजह से खेतों में पानी भर गया. जिसका असर अब सरसों की बुआई पर पड़ेगा. इधर बिजनौर में भी मौसम ने अपना मिजाज बदला. यहां दिन में ही रात जैसा नजारा हो गया था. काले बादलों ने आसमान को पूरी तरह अपनी आगोस में ले लिया था. देर रात यहां भी मेघराज बरस गए.


बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
बारिश ने प्रदेश के किसानों की चिंताए बढ़ा दी है. बारिश के साथ ओले गिरने से किसानों को अब फसल बर्बाद होने का डर सताने लगा है. रायबरेली में सोमवार को बारिश और तेज हवाओं की वजह से धान फसल बर्बाद हो गई. तो वहीं बारिश ठंड के आगमन के संकेत दे दिये हैं. बारिश और तेज हवा चलने से धान की फसल गिरने से किसानों के चेहरे मुरझा गए हैं.


मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को पूरे प्रदेश में एक या दो स्थानों पर बारिश गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक की संभावना बनी हुई है. बीते चौबीस घंटों में लखनऊ, आगरा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरपुर, बिजनौर समेत कई इलाकों में बारिश हुई, जिसकी वजह से मौसम ठंडा हो गया. कई जगहों में रातभर रिमझिम बारिश होती रही. 


ये भी पढ़ें: UP News: गड्ढे में मिला तीन वर्षीय मासूम का शव, रविवार से था लापता, पुलिस जांच में जुटी