UP News: फर्रुखाबाद (Farrukhabad) में हुए दो पक्षों के आपसी विवाद में जमकर गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हुई. वहीं दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा घटनास्थल पहुंचे. घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और तीनों घायल खतरे से बाहर हैं.
कैसे शुरु हुआ विवाद
फर्रुखाबाद के कंपिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हजियापुर गांव में बीती रात रास्ते के विवाद के चलते दो पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते जमकर फायरिंग हुई. दोनों पक्षों की जवाबी फायरिंग में एक पक्ष से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष से तीन लोग घायल हो गए. हजियापुर गांव निवासी रामशरण का गांव के ही अतुल आदि से रास्ते को लेकर पुराना विवाद चल रहा था. जिसके चलते दोनों पक्षों में तनाव बना रहता था. बीती रात रामशरण अपने कुछ साथियों के साथ गांव में ही बैठे थे. तभी दूसरे पक्ष से अतुल व उसके कुछ साथी भी मौके पर आ गए.
कहां हुआ घायलों का इलाज
दोनों पक्षों में बातचीत के दौरान विवाद होने लगा. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जमकर फायरिंग होने लगी. फायरिंग में रामशरण की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरे पक्ष के अतुल, बृजलाल व दीपक घायल हो गए. गोलीबारी से गांव में सन्नाटा फैल गया और घटना की सूचना पुलिस को दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची ने आनन-फानन में घायलों को कायमगंज स्थित स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं मृतक रामशरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. गोलीबारी की सूचना पर जिले के पुलिस कप्तान अशोक कुमार मीणा भी मौके पर पहुंचे. घटना के बाद गांव में सन्नाटा फैला हुआ है. घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में हैं. फिलहाल गांव में पुलिस बल मौजूद है और घटना की जांच कर रही है.
क्या बोलो एसपी
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि कंपिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हजियापुर गांव में विवाद की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचने पर जो कॉलर था उससे पता चला कि उनके पड़ोसी हैं जो उनके चाचा-ताऊ लगते हैं. उनके साथ झगड़ा हुआ है, उनके जो पिता हैं रामशरण यादव, उन्हें पहले लाठी डंडों से पीटा है और उसके बाद गोली मार कर हत्या कर दी. मौके पर मेरे और सीओ क्राइम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. सारे एविडेंस कलेक्ट किए गए हैं. वहीं दूसरे पक्ष के भी तीन लोगों को गोली लगी है. उसमें से दो लोग खतरे से बाहर हैं. एक को हायर सेंटर रेफर किया गया है, दोनों पक्षों के बीच पहले से ही चकबंदी को लेकर विवाद था. डेड बॉडी को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए कार्यवाही की जा रही है.
ये भी पढ़ें-