Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार
फतेहपुर पुलिस ने ऑपरेशन पाताल के तहत एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कारतूस व उपकरण के साथ दो बदमाश भी गिरफ्तार किए हैं.
![Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार Uttar Pradesh Fatehpur police exposed illegal arms factory, two miscreants arrested ANN Fatehpur News: फतेहपुर पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया खुलासा, दो बदमाश गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/15/23e3e1e56f42fb745483b19a65eea7d9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fatehpur Crime News: यूपी के फतेहपुर जिले में पुलिस द्वारा ऑपरेशन पाताल चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत पुलिस जेल से छूटकर बाहर आये अपराधियों व बदमाशों की धरपकड़ कर रही है.मंगलवार को भी फतेहपुर के हथगाम थाना भी पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक अवैध असलहे बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया. पुलिस ने फैक्ट्री पर छापेमार कार्रवाई कर भारी मात्रा में बने औरअधबने असलहा सहित कारतूस व शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं.इसी के साथ पुलिस ने दो अनतरजनपदीय असलहा तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस टीम ने मौके से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया है
वहीं एसपी राजेश कुमार सिंह ने ज्यादा जानकारी देते हुए बताया कि जिले के हथगाम थाना पुलिस व स्वाट टीम ने कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्र के सूखा तालाब इमादपुर के जंगल मे छापेमारी कर अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है. टीम ने मौके से जेल से छूटा हुआ शातिर बदमाश राजेश विश्वकर्मा उर्फ मुन्ना व उसके साथी सुशील कुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. एसपी ने बताया कि मौके से 16 बने असलहा,6 अधबने असलहा,चार कारतूस व शस्त्र बनाने का उपकरण बरामद किये गए हैं.
गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से थाने में हैं केस दर्ज
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए राजेश विश्वकर्मा उर्फ मुन्ना के ऊपर दो मुकदमे ललौली थाने में पहले से दर्ज है और उसका साथी सुशील कुमार सिंह पर भी मुकदमा दर्ज है. दो साल पहले भी राजेश को ललौली पुलिस ने असलहा फैक्ट्री के साथ पकड़ा था. तब उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई थी. दूसरे आरोपी सुशील कुमार सिंह पर भी गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज है. एसपी ने बताया कि ऑपरेशन पाताल अभियान जेल से छूटे बदमाशों व अपराधियों के खिलाफ चलाया जा रहा है जो गंगा युमना कटरी क्षेत्र में छिपे हुए हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)