UP News: यूपी के फतेहपुर जिले में किसान की ईंट से सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. किसान की हत्या करने के बाद हत्यारों ने किसान की दोनों आंख भी फोड़ दी. जहां शौच को सुबह निकले ग्रामीणों ने खेत में शव को देख तो पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों की सूचना पर घंटों बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजते दिया और जांच में जुट गई. यह मामला जिले के मलवां थाना क्षेत्र के चितौरा गांव का है. 


क्या है मामला
मलवां के चितौरा गांव में सुबह छह बजे ग्रामीण शौचक्रिया को निकले तो खेत में किसान प्रमोद धोबी का शव देखा. 40 साल के प्रमोद का शव खून से लथपथ पड़ा था और पास में खून से सना ईंट भी पड़ा था. हत्यारों ने किसान की आंख भी फोड़ दी थी. मौके पर गांव के लोगों की भीड़ लग गई. ग्रामीणों की सूचना पर घंटेभर बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई. 


पुलिस ने दी ये जानकारी
इस मामले में डीएसपी दिनेश मिश्रा ने बताया कि मलवां थाना क्षेत्र के चितौरा गांव में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया कि एक 40 साल के व्यक्ति प्रमोद धोबी का शव पड़ा है. मौके पर पहुंची पुलिस को शव के पास खून से सना ईंट मिला है. जिससे प्रतीत होता है कि हत्यारों ने ईंट से कूचकर हत्या की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है.


साथ जाते दिखे दो युवक
डीसीपी सिटी दिनेश चंद्र मिश्रा का कहना है कि सूचना के अनुसार कल रात मृतक के साथ दो युवक जाते दिखाई दिए थे. सुबह मृतक का शव खेत में बरामद हुआ है. ईंट से कुचलकर उसकी हत्या की गई है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: सरोजनीनगर सीट पर राजेश्वर सिंह की राह हुई आसान, BJP में शामिल हुए शिवशंकर सिंह


UP Election 2022: चुनाव प्रचार के लिए यूपी और उत्तराखंड का दौरा करेंगे सचिन पायलट, कहा- पहले ही चरण में...