फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में गांजा तस्कर के घर पर दबिश देने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया. इस दौरान गांजा तस्कर मौके से फरार हो गया. वहीं ग्रामीणों द्वारा की गई पत्थरबाजी की वजह से दबिश देने गए महिला कांस्टेबल सहित तीन पुलिसकर्मी  घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों को उपचार के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत सामान्य देखते हुए सभी को छुट्टी दे दी. इधर पुलिस  इस मामले में कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए गांजा तस्कर के गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है.


ये है मामला
फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव में बता दें के गांजा तस्कर राजीव सिंह द्वारा घर से गांजा बेचने की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी. इस सूचना के आधार पर  पुलिस गांजा तस्कर के घर दबिश देने पहुंची थी. लेकिन जैसे ही पुलिस तस्कर के घर से बाहर  पहुंची वैसे ही ग्रामीणों ने अपनी-अपनी छतों पर चढ़कर पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस पथराव के बाद पुलिसकर्मियों को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा. हालांकि पथराव में  एक महिला कांस्टेबल प्रीति वर्मा सहित तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. वहीं घटना के बाद मौके पर कई थाने की पुलिस पहुंचा गई. फिलहाल गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. पुलिस  पत्थरबाजी करने वाले लोगों की तलाश भी कर रही है. इधर सभी घायल पुलिसकर्मियों को भी इलाज के लिए  नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत सामान्य देखते हुए सभी को घर भेज दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. गांजा तस्कर के गिरफ्तारी के प्रयास की किए जा रहे हैं. 


गांजा तस्कर और पत्थरबाजों के खिलाफ केस दर्ज
सीओ थरियांव प्रगति यादव ने बताया की थरियांव थाना क्षेत्र के मीरपुर गांव के रहने वाले राजीव सिंह के घर से गांजा बेचे जाने की सुचना पुलिस को मिली थी , जिसके बाद पुलिसकर्मी गांजा तस्कर को पकड़ने गांव गई थी , पुलिस के गाँव पहुंचते ही ग्रामीणों ने छत पर चढ़कर पथराव कर दिया , जिससे पुलिसकर्मियों को चोट आई है. पथराव के दौरान मौका पाकर गांजा तस्कर मौके से फरार हो गया , जिसकी तलाश की जा रही है.  इस मामले में आरोपी गांजा तस्कर सहित अन्य पत्थरबाजों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.  

ये भी पढ़ें