यूपी के इस शख्स को मिली चांद की नागरिकता, खरीदी है एक एकड़ जमीन
Fatehpur News: यूपी के एक युवक ने चांद पर जमीन खरीदकर अपना सपना पूरा किया है. युवक के मुताबिक अब आसानी से कोई भी चांद पर जमीन खरीद सकता है.
Fatehpur Young Man Buy Land on The Moon: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के रहने वाले युवक ने चांद पर जमीन खरीदकर अजीबो गरीब कारनामा कर दिखाया है. युवक ने ये जमीन चांद (Moon) की ऑफिशियल वेबसाइट लूना सोसाइटी इंटरनेशनल से खरीदी है. अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के दौरान चांद पर जमीन खरीदने की बात काफी चर्चा पर आई थी, जिसके बाद इस युवक ने भी मन बना लिया था और वेबसाइट के माध्यम से चांद पर जमीन खरीदकर अपना सपना पूरा किया है. युवक के मुताबिक अब आसानी से कोई भी चांद पर जमीन खरीद सकता है.
मिल गई है चांद की नागरिकता
फतेहपुर के गौतम नगर मोहल्ले के रहने वाले युवक डिकेश कुमार ने चांद पर जमीन खरीदी है. डिकेश कुमार ने अभिनेता सुशांत सिंह की मौत के दौरान चांद पर जमीन खरीदने की बात सुनी थी और उसने सोचा की क्या सिर्फ बड़े आदमी ही चांद पर जमीन खरीद सकते हैं. युवक चांद पर जमीन खरीदने के प्रयास में जुट गया और लंबे प्रयास के बाद ऑफिशियल वेबसाइट लूना सोसाइटी से जमीन खरीद ली. युवक को चांद की नागरिकता भी मिल गई है.
खरीदी है एक एकड़ जमीन
चांद पर जमीन खरीदने वाले युवक डिकेश कुमार ने बताया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु हुई थी. उसके बाद न्यूज चली थी कि सुशांत सिंह राजपूत ने चांद पर जमीन खरीदी थी. मुझे लगा की एक बड़ा आदमी ही चांद पर जमीन खरीद सकता है, लेकिन उसके बाद फिर न्यूज आई की बिहार के एक शख्स ने चांद पर जमीन खरीदी है. उसके बाद राजस्थान के एक शख्स का भी पता चला. लूना सोसाइटी एक कंपनी है जो चांद पर जमीन सेल करती है. जब उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर गया तो पता चला के आप पैसे खर्च करके अपना सपना पूरा कर सकते हैं. मैंने देखा तो 2 जमीन उपलब्ध थी जिसमें से एक खरीद ली. डेढ़ महीने बाद डॉक्यूमेंट्स भी आ गए हैं. वहां पर एक एकड़ जमीन खरीदी है.
ये भी पढ़ें: