Bhadohi News: भदोही में कालीन के गोदाम में लगी आग, 10 करोड़ के नुकसान का अनुमान
Bhadohi News: यूपी के भदोही के औराई थाना क्षेत्र के एक कालीन गोदाम में सोमवार को अचानक आग लग गई. जिस पर दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद मंगलवार को काबू पाया.
![Bhadohi News: भदोही में कालीन के गोदाम में लगी आग, 10 करोड़ के नुकसान का अनुमान Uttar Pradesh Fire breaks out in carpet warehouse in Bhadohi Bhadohi News: भदोही में कालीन के गोदाम में लगी आग, 10 करोड़ के नुकसान का अनुमान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/03/af09a40d9dca06e0edc1a83dd1e13e17_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही (Bhadohi) जिले के औराई थाना क्षेत्र में कालीन के एक गोदाम में आग लग गई. पुलिस की दी गई जानकारी के अनुसार इस भीषण आग में करीब 10 करोड़ रुपये के सामान के नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है.
1 दिन बाद पाया गया आग पर काबू
पुलिस के अनुसार ये गोदाम कालीन कारोबारी गोपाल जी बरनवाल का है. जिसमें सोमवार दोपहर करीब दो बजे आग लगी और उस पर मंगलवार सुबह करीब सात बजे काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि चार ज़िलों की दस दमकल गाड़ियों और लगभग 100 दमकल कर्मियों और अधिकारियों के दल ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग में किसी जनहानि की सूचना नहीं है.
CM Yogi पहुंचे अपने गृह ब्लॉक यमकेश्वर पहुंचे, पैतृक गांव के लिए निकलने से पहले की भगवान शिव की पूजा
आग में बैंक में नहीं हुआ कोई नुकसान
जिला दमकल अधिकारी ओम प्रकाश माथुर ने बताया कि दो मंजिला इमारत के बेसमेंट में गोदाम है और ऊपर की ईमारत पर एचडीएफसी बैंक की शाखा है. माथुर ने बताया कि आग से बैंक में कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गोदाम में रखा माल, मशीनें आदि जल गईं हैं और इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है.
इस मामले पर कालीन कंपनी पर होगी कार्रवाई
उन्होंने बताया कि कालीन कंपनी ने दमकल विभाग से एनओसी नहीं लिया था और ना ही इतने बड़े गोदाम में आग बुझाने का कोई उपाय किया गया था. जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के साथ मुआयना करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने मंगलवार को बताया कि मौके पर दमकल की तीन गाड़ियों के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल और पीएसी तैनात हैं. उन्होंने ये भी बताया कि दमकल विभाग की अनुमति ना लेने और आग बुझाने की व्यवस्था ना होने के संबंध में मामला दर्ज कर जांच कराई जाएगी.
Agra News: हाउस अरेस्ट होने के बाद परमहंस आचार्य का बड़ा ऐलान- ताजमहल नहीं ले गए तो करूंगा अनशन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)