Dengue Death in Firozabad: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के फिरोजाबाद (Firozabad) जिले में वायरल बुखार (Viral Fever) और डेंगू (Dengue) ने कहर मचा रखा है. एक और मौत (Death) के साथ ही वायरल बुखार और डेंगू से मरने वालों की संख्या जिले में अब 63 हो गई है जबकि इस बीच मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है. एक बयान जानकारी देते हुए कहा गया है कि मेडिकल कॉलेज (Medical college) की 100 बेड के बाल चिकित्सा आइसोलेशन वार्ड में शुक्रवार रात डेंगू के इलाज के दौरान 12 वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई. इसमें कहा गया है कि अब तक वायरल बुखार और डेंगू के प्रकोप से मरने वालों की संख्या 62 थी. कल रात एक और मौत के साथ ये संख्या अब 63 तक पहुंच गई है.
इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप
मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 154 नए मरीज भर्ती हुए हैं जबकि 153 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. अनेजा ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शनिवार की सुबह मेडिकल कॉलेज अस्पताल के विभिन्न वार्डों में 255 मरीज भर्ती थे और उनका इलाज चल रहा है. इस बीच रामगढ़ थाना क्षेत्र की 12 वर्षीय किशोरी ने आइसोलेशन वार्ड में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया और उसके भाई दीपक ने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर इलाज के दौरान लापरवाही का आरोप लगाया है.
परिजनों ने किया हंगामा
शुक्रवार की रात पत्रकारों से बात करते हुए दीपक ने आरोप लगाया था कि मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों की तरफ से उसकी बहन के इलाज में लापरवाही बरती गई जिस कारण उसकी मौत हुई. लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हंगामा किया था और विरोध करने पर कर्मचारियों पर पिटाई का आरोप भी लगाया था. इस बारे में पूछे जाने पर थाना प्रभारी उत्तर आनंद कुमार ने कहा कि, 'मौके पर मिली जानकारी के अनुसार आक्रोशित परिजनों ने मेडिकल कॉलेज के स्टाफ पर हाथ उठाया था और इसके बाद स्टाफ की तरफ से भी भी हाथापाई की गई'. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: