Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शनिवार को तेज बारिश के साथ ओले गिरे. तेज बारिश और ओले गिरने से आलू की खेती और सरसों की फसल का काफी नुकसान हुआ है. फसलों का नुकसान होने पर फिरोजाबाद में किसानों ने चिंता जताई है. किसान प्रदेश सरकार से मुआवजे की मांग की है. 


किसानों को मुआवजे की उम्मीद
फिरोजाबाद में बीते तीन दिन से मौसम काफी खराब है. हल्की बरसात के साथ ही काफी सर्दी पड़ रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने भी पिछले दिनों फिरोजाबाद में ओलावृष्टि की आशंका जताई थी जो सही साबित हुई है. शनिवार देर शाम बारिश के साथ करीब दस मिनट तक ओले गिरने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया. ग्रामीण क्षेत्रो में ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. जिससे फसल की उत्पादकता प्रभावित हुई है. आलू की फसल में पानी भरने के कारण उसके सड़ने की आशंका किसान जता रहा है. वहीं बारिश और ओले पड़ने से सरसों की फसल जमींदोज हो गई है. इसे लेकर ग्रामीणों ने काफी चिंता जताई है और सरकार से मुआवजे की मांग की है. अब देखना यह होगा आचार संहिता लगने के बाद अब प्रशासन किस तरह का कदम उठाता है. किसानों की क्या मदद हो पाती है. 


नुकसान से किसान मायूस
अंशुल किसान ने बताया तेज बारिश के साथ काफी ओलावृष्टि हुई है. जिससे आलू की खेत में पानी भर गया है. जिससे आलू के सड़ने की आशंका बन गई है. वहीं ओलावृष्टि से जो सरसों की फसल है वह पूरी तरह बिछ गई है. अब सरकार से ही उम्मीद है कि कुछ मुआवजा मिल जाए तो किसान का नुकसान बच सकता है. राम दत्त किसान ने बताया कि तेज बारिश आई उसके बाद फिर ओलावृष्टि हुई. इससे मेरी तो सात से आठ बीघा आलू की खेती के ऊपर से पानी भर गया जिससे फसल खराब हो गई. अब सरकार ही इसका अंदाज लगाए कि कितना नुकसान हुआ है. किसान तो मिट गया है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: चुनाव से पहले बागी हुए कांग्रेस नेता इमरान मसूद, बीजेपी को हराने के लिए सपा से मिला सकते हैं हाथ


UP Election 2022: चुनाव आयोग से समाजवादी पार्टी की यूपी के इन बड़े अधिकारियों को हटाने की मांग, लगाया बड़ा आरोप