Firozabad News: ट्रांसफार्मर से तांबे के तार चुराने वाले शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े, तीन तमंचा और कारतूस बरामद
इन शरीर चोरों को नजर विद्युत ट्रांसफार्मर पर रहती थी, जिनमें अच्छी तादाद में ताँबे का तार निकल आता था.
Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ट्रांसफार्मर में लगने वाले तांबे के तार की चोरी करने वाले शातिर अंतर्राजीय चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. दरअसल फिरोजाबाद पुलिस को यह सूचना मिली थी फिरोजाबाद में अंतर राज्य चोरी करने वाले 5 चोर खुलेआम घूम रहे हैं. एसएसपी आशीष तिवारी की ओर से इनकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी टीम और थाना टुंडला पुलिस को इनकी धरपकड़ के लिए लगाया गया.
यह 5 शातिर चोर धर्मवीर, शिशुपाल, अनेक चौहान, कर्मवीर सिंह और विक्की राठौर हैं जो सभी आगरा के रहने वाले हैं. इन शरीर चोरों को नजर विद्युत ट्रांसफार्मर पर रहती थी, जिनमें अच्छी तादाद में ताँबे का तार निकल आता था. ये तांबे का तार निकालकर ट्रांसफार्मर की बॉडी को वहीं छोड़ कर चले जाते हैं और ट्रांसफॉर्मर में से निकले तार को काफी अच्छी कीमत में कबाड़ी को बेचते थे.
पुलिस ने इनके पास से तीन तमंचा, तीन कारतूस, एक चाकू, तीन तांबे के तार के बंडल, घटना में इस्तेमाल करने वाली क्विड गाड़ी और चार अदद मोबाइल पुलिस बरामद किए हैं.
पहले से दर्ज हैं कई मुक़दमे
मुकदमे की बात करें तो इन शातिर चोरों पर हत्या के प्रयास सहित कई मुकदमे दर्ज हैं. धर्मवीर पर अलग-अलग थानों में 8 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं शिशुपाल पर फिरोजाबाद और आगरा के थानों में 17 मुकदमे, अनेक चाहर पर पांच मुकदमे, कर्मवीर सिंह पर चार मुकदमे और विक्की राठौर पर तीन मुकदमे दर्ज हैं.एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा बताया कि अंतर राज्य पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इन पर आगरा फिरोजाबाद के विभिन्न थानों में कई मुकदमे हैं. यह रेकी करके चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इनका टारगेट विद्युत विभाग के ट्रांसफार्मर थे जिसमें से यह तांबे के तार को चुराकर कबाड़ी को बेचा करते हैं.
उन्होंने बताया कि इनके पास वह सब उपकरण है जो विद्युत विभाग कर्मचारी के पास होते हैं. ये बिजली की लाइन को काटकर ट्रांसफार्मर में से तांबे के तारों को चुरा लेते थे और अच्छे खासे दामों में उन्हें बेच देते थे. इनके पास से अवैध हथियार बरामद हुए हैं.
ये भी पढ़ें