Firozabad News: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है. अगर फिरोजाबाद जिले की बात करें तो फिरोजाबाद में तीसरी फेस में चुनाव है. जो कि 20 फरवरी को होना है. फिरोजाबाद में 5 विधानसभा हैं, लेकिन हम बात टूंडला विधानसभा क्षेत्र की कर रहे हैं. इस क्षेत्र में आने वाला गांव सलेमपुर नगला खार करीब 10 साल से अपने बदहाली के आंसू बहा रहा है क्योंकि गांव का जो मुख्य मार्ग है उसकी स्थिति बद से बदतर है. पूरे सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं जहां तमाम जलभराव और गंदा पानी भरा हुआ है. स्थिति तो यह है कि पानी की वजह से तमाम जगह कीचड़ भी हो गई है. छोटे-छोटे बच्चे, युवा और वृद्ध काफी परेशान है क्योंकि निकलने का और कोई रास्ता नहीं है. गांव वालों को बचते बचाते किसी तरह बड़ी मुश्किल से निकलना पड़ता है.


सड़क बना के वादे
अहम बात यह भी है कि इस सलेमपुर नगला खार गांव में जहां वोटिंग होती है वहां के प्राथमिक विद्यालय में आने जाने तक का रास्ता खराब है. जहां काफी जलभराव और कीचड़ है. गांव वालों की मानें तो कई बार चुनाव से पहले नेताओं ने वादे किए की सड़क बन जायेगी. पिछले पांच साल निकल गए और पांच साल बाद फिर चुनाव आ गया लेकिन अभी तक सड़क नहीं बनी.


जीतने के बाद नहीं आते नेता
गांव के लोगों से बात की गई तो ग्रामीण बृज मोहन, मुकेश और धर्मेंद्र कुमार ने बताया वोट डालना जरूरी है. इसलिए गिरते पड़ते बचते बचाते वोट डालने जाते हैं. लेकिन वोट डालने के बाद भी आज तक यहां कोई भी नेता चुनाव जीतने के बाद नहीं आया. किसी ने भी ये जानने का प्रयास नहीं किया कि गांव वालों का क्या हाल है, क्या वह सड़क बनी या नहीं बनी. पानी सी वजह से तमाम जगह कीचड़ हो गया है. वृद्ध लोगों को तो जाने में काफी परेशानी होती है. 


ये भी पढ़ें-


UP Board Exams 2022: चुनाव के बाद इस तारीख से शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं, जानें क्या है बोर्ड की योजना


UP News: हमीरपुर में नदी किनारे निकला खजाना, निकले चांदी के सिक्के, पुलिस ने किया बरामद