Sonam Yadav Under-19 Women  Asia Cup: फिरोजाबाद की राजा का ताल निवासी सोनम यादव का चयन अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में हुआ है.यह प्रतियोगिता 15 दिसंबर से मलेशिया में शुरू होगी. सोनम के पहले मैच में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा. सोनम यादव का चयन अंडर-19 महिला एशिया कप में भारत की क्रिकेट टीम में होने से सोनम के घरवाले भी बेहद खुश है. 


सोनम यादव का चयन टीम में लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में हुआ है. इससे पहले उन्होंने अंडर-19 टी-20 विश्व कप में भी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्हें महिला आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम में खेलने का मौका मिला.


कई दिनों से एशिया कप की तैयारी कर रही थी सोनम यादव
सोनम के कोच रवि यादव ने बताया कि वह पिछले कई दिनों से एशिया कप की तैयारी के लिए मलेशिया रवाना होने से पहले कड़ी प्रैक्टिस कर रही थीं. सोनम की इस कामयाबी से परिवार और उनके स्थानीय प्रशंसकों में खुशी की लहर है. मलेशिया में 15 से 22 दिसंबर तक अंडर-19 महिला एशिया कप का आयोजन किया जाएगा.


एशिया कप में खेल रही हैं यह टीम
एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, नेपाल, मलेशिया और बांग्लादेश की टीमें भाग लेंगी. भारतीय टीम का पहला मुकाबला 15 दिसंबर को पाकिस्तान से होगा.सोनम यादव की इस सफलता ने फिरोजाबाद का नाम गर्व से ऊंचा किया है. उनके चयन से क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरणा मिलेगी. स्थानीय लोग सोनम की इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं. लोगों सोनम के खेल से प्रभावित होकर अपने बच्चों को भी खेल के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं.


यूपीसीए डायरेक्टर ने दी बधाई
सोनम यादव के अंडर-19 महिला एशिया भारतीय टीम में चयन होने पर यूपीसीए डायरेक्टर प्रदीप कुमार गुप्ता, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के प्रबंधक निदेशक केशव लहरी, प्रेसिडेंट मोहन किशोर गुप्ता, जिला सचिव शिवकांत शर्मा, डीसीए संयोजक नीलमणि ने सोनम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है. 


यह भी पढ़ें- 'तीन दिन के भीतर हाजिर हों' निकिता सिंघानिया के घर के बाहर पुलिस ने जौनपुर में चिपकाया नोटिस