Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में जीका वायरस के सौ से ज्यादा मामले सामने चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से युद्धस्तर पर जीका कंट्रोल के लिए काम किया जा रहा है. लेकिन अब ये वायरस दूसरे शहरों तक पहुंच बनाता दिख रहा है. अब उन्नाव में भी जीका का पहला केस सामने आ चुका है.
उन्नाव में मिला जीका वायरस का पहला मरीज
उन्नाव में जीका वायरस का पहला मरीज मिलने से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस मरीज को कई दिन से बुखार आ रहा था. 3 दिन पहले कानपुर में इस मरीज के सैंपल की जांच हुई थी जिसमें मरीज के जीका वायरस संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. मरीज को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही संक्रमित के घर के आस-पास दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है.
घर के सभी सदस्यों को किया आइसोलेट
दरअसल गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के मिश्रा कॉलोनी में रहने वाले राजेश पेशे से मजदूर हैं. राजेश कानपुर के लाल बंगला में एक धागा फैक्ट्री में काम करते हैं. पिछले 1 हफ्ते से उन्हें बुखार और आंखों में जलन जैसी लक्षण सामने आए थे. मरीज की डेंगू के साथ दूसरे टेस्ट कराए गए. जिसमें अब जीका संक्रमण की पुष्टि हुई है. मरीज में जीका वायरस की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य पर्यवेक्षक मरीज के घर पहुंचे और उन्हें बेहतर उपचार के लिए उन्नाव जिला अस्पताल में भर्ती कराया.साथ ही घर के बाकी सदस्यों को आइसोलेट किया गया है.
सीएमओ ने दी जानकारी
बता दें कि जानकारी के बाद पूरे इलाके में एंटी लार्वा समेत अन्य दवाओं का गलियों और घरों के आसपास छिड़काव कराया जा रहा है . इस मामले में सीएमओ सत्य प्रकाश ने बताया कि मरीज में जीका वायरस होने की पुष्टि हुई है. मरीज कानपुर में मजदूरी करता था स्वास्थ्य विभाग की ओर से बेहतर उपचार के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Noida News: आज से शुरू हो जाएगा नोएडा में प्रदूषण नियंत्रण के लिए बना स्मॉग टावर, ऐसे करेगा काम
Meerut News: जानिए- मेरठ में प्रदूषण को कम करने के लिए क्या काम किया जा रहा है