वाराणसी. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रदेश सरकार ने किन्नरों (ट्रांसजेंडर) को एक बड़ी सौगात दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ट्रांसजेंडर शौचालय का निर्माण किया गया है. शहर की सफाई में किन्नरों की भी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने वाराणसी के कामाक्षा इलाके में प्रदेश के पहले ट्रांसजेंडर शौचालय का निर्माण कराया है.


वाराणसी की महापौर मृदुला जायसवाल ने गुरुवार को शौचालय का उद्घाटन किया. उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "यह उत्तर प्रदेश में पहला ट्रांसजेंडर शौचालय है. जहां भी जरूरत होगी, हम वहां ऐसे और भी शौचालयों का निर्माण करेंगे."





वाराणसी के नगर आयुक्त गौरांग राठी ने कहा, "ये शौचालय केवल थर्ड जेंडर (किन्नर) के लिए हैं, दूसरों के लिए नहीं. यह लंबे समय से प्रतीक्षित मांग थी, क्योंकि उन्हें बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ा है. हमारी योजना अगले दो से तीन महीने में चार और ऐसे शौचालयों के निर्माण की है." गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2014 में ट्रांसजेंडरों की लिए अलग टॉयलेट निर्माण का आदेश दिया था. कोर्ट ने कहा था कि ट्रांसजेंडरों के लिए अलग शौचालय का निर्माण किया जाना चाहिए, लेकिन अभी तक मैसुरु, भोपाल और नागपुर जैसे शहरों में ही ऐसे शौचालयों का निर्माण किया गया है.


ये भी पढ़ें:



UP Budget Session 2021 LIVE: दूसरे दिन भी विधानसभा सत्र की हंगामेदार शुरूआत, सदन 12 बजे तक के लिए स्थगित


उन्नाव केस: दोनों पीड़िताओं का हुआ अंतिम संस्कार, भारी पुलिस बल रहा तैनात