लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बुजुर्गों और 45 से 59 साल तक के गंभीर मरीजों को कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है. यूपी में शनिवार को 22,984 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण लगाया गया और अब तक राज्य में 20 लाख से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है. देश में 20 लाख से ज्यादा टीका लगाने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है.


प्रदेश में टीकाकरण के कुल 346 सत्र आयोजित किए गए. इस दौरान कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों तरह के टीके लगाए गए. प्रदेश में 14 लाख 85 हजार 447 लोगों को टीके का पहला डोज और 5 लाख 29 हजार 142 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है. अभी तक कुल 20 लाख 14 हजार 589 डोज लगाए गए हैं.


देश में अबतक 2.09 करोड़ को लगा टीका
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में कोविड-19 के 2.09 करोड़ से ज्यादा टीके लगाए जा चुके हैं. बीते दिन शनिवार को 14 लाख 24 हजार 693 लोगों को टीका लगाया गया.


देश में 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए जाने के साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई थी जबकि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों को टीके लगाने की शुरुआत दो फरवरी को हुई थी. 13 फरवरी को टीके की दूसरी खुराक देने का सिलसिला शुरु हुआ था.


सेवानिवृत्त सैनिकों, आश्रितों को अगले सप्ताह से मिलेगी वैक्सीन
सेना के अस्पतालों में सुरक्षा बलों के आश्रितों और सेवानिवृत्त सैनिकों को अगले सप्ताह से कोविड-19 वैक्सीन दिए जाने को मंजूरी मिल गई है. सेना ने एक बयान में कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सेना के अस्पतालों में सुरक्षा बलों के आश्रितों और सेवानिवृत्त सैनिकों को कोविड-19 का टीका लगाए जाने को मंजूरी दे दी है.


को-विन प्लेटफॉर्म पर सशस्त्र बलों के अस्पतालों का पंजीकरण पूरा होने के बाद अगले हफ्ते से यह प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है. भारतीय सेना ने कहा, "इसके लिए दिशानिर्देश कुछ दिनों में जारी किए जाएंगे."


ये भी पढ़ें-
हेमा मालिनी ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज़, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात


कोरोना वैक्सीन का डोज लेने पर आलोचकों ने सैफ अली खान को जमकर लताड़ा, पूछा- क्या वो 60 साल के हैं?