Amroha Flood: गंगा नदी में कटान से अमरोहा में पुल गिरा, कई गांवों का संपर्क टूटा, प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
अमरोहा (Amroha) में हसनपुर (Hasanpur) तहसील के गंगानगर (Ganganagar) की पुल का गंगा नदी (Ganga River) में जलस्तर बढ़ने के कारण कटान से संपर्क टूट गया.
![Amroha Flood: गंगा नदी में कटान से अमरोहा में पुल गिरा, कई गांवों का संपर्क टूटा, प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप Uttar Pradesh Flood in Amroha Ganga River Flyover fell between Hasanpur and Ganganagar many villages lost contact ann Amroha Flood: गंगा नदी में कटान से अमरोहा में पुल गिरा, कई गांवों का संपर्क टूटा, प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/21/64ffd0d6691a8b24ef20554c1c50952d1661071808007369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Flood: उत्तर प्रदेश स्थित अमरोहा (Amroha) से जहां पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ रही बारिश के बाद गंगा (Ganga River) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. अमरोहा जिले से होकर गुजर रही गंगा नदी के किनारे भी से सैकड़ों गांव बसे हैं. इसको लेकर रविवार को जिलाधिकारी बीके त्रिपाठी ने संबंधित अधिकारियों को गंगा किनारे के इलाकों में विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए हैं. गंगा किनारे बसे गांव के ग्रामीणों को मुनादी कराकर नदी किनारे जाने से मना किया गया है. सुबह ही हसनपुर (Hasanpur) तहसील के गंगानगर (Ganganagar) के पुल का भी गंगा के कटान से संपर्क टूट गया. जिससे दर्जनों गांव के लोगों को आना जाने के लिए कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ेगा.
ग्रामीणों का आरोप
मामला अमरोहा की तहसील हसनपुर क्षेत्र के गंगानगर का है. जहां उत्तराखंड और बैराज से होकर गुजर रही गंगा नदी का जलस्तर देर रात अचानक बढ़ा है. जिससे कई गांव का संपर्क भी टूट गया है. गंगा नदी लगातार कटान कर रही है. जिससे गंगानगर के फ्लाईओवर का संपर्क भी टूट गया है. आवाजाही के लिए भी कड़ी मशक्कत ग्रामीणों को उठानी पड़ रही है. गनीमत तो यह रही कि पुल सुबह सवेरे कटान की चपेट में आया, जब कोई उस फ्लाईओवर कर कोई ग्रामीण नहीं था.
हालांकि ग्रामीणों ने प्रशासन पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत आला अधिकारियों से भी की थीस लेकिन किसी ने सुध तक नहीं ली. आज जब कटान हुआ है तो आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर खानापूर्ति कर रहे हैं.
Noida Viral Video: गालीबाज महिला को पुलिस ने किया अरेस्ट, एडीसीपी नोएडा ने दी ये अहम जानकारी
क्या बोले एसडीएम?
एसडीएम हसनपुर सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये गंगा नदी पर पुल बना हुआ है. जनपद को स्याना तहसील बुलंदशहर को जोडता है. ये संपर्क मार्ग ट्रांसपोर्ट के लिए बहुत अहम कड़ी है. आवागमन के लिए बहुत महत्वपूर्ण साधन है. पूर्व में ही जैसे ही बरसात का सीजन शुरु हुआ. जाफरा चौक पर इसका कटान शुरु हुआ, जिसका जिलाधिकारी ने स्वयं भी निरीक्षण किया. विधायक भी कई बार यहां पर आ चुके हैं, लोक निर्माण विभाग को बार-बार कहा जाता रहा है कि सतर्क दृष्टि बनाए रखे, जो भी काम उनकी विभागीय प्रणाली के हिसाब से हो उनकी टैक्नोलॉजी के हिसाब से हो उसे पूर्ण करके रखें.
एसडीएम ने बताया कि उनके स्तर पर कुछ कार्य तो हुआ लेकिन ठोस कार्य नहीं हुआ. उनके द्वारा इसका कोई एस्टिमेट नहीं बनाया गया और ना किसी प्रकार की ऐसी कोई कार्रवाई इसमें दिखाई है. मध्यरात्रि के बाद से इसमें कटान लगा और रास्ता बंद हो गया. अधिशासी अभियंता को भी मौके पर बुलवा लिया गया है और स्वयं जिलाधिकारी महोदय भी निरीक्षण के लिए आ रहे हैं. इसमें तुरन्त मिट्टी के बोरों से पायलिंग करके बोल्डर इत्यादि लगाके इस रास्ते को बचाया जाएगा और ट्रांसपोर्ट के लिए खोला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में हुई हादसे की होगी जांच, पूर्व DGP के नेतृत्व में कमेटी गठित
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)