UP News: राजस्थान (Rajasthan) कोटा (Kota) से छोड़े गए जल स्तर के बाद अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कई जिले बाढ़ से प्रभावित हो चुके है. इसी के चलते औऱया (Auraiya) जिले की दो तहसील के करीब दो दर्जन गांवों में पानी भर चुका है. जिसकी वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है. वहीं जिला प्रशासन ने मोर्चा संभालते हुए गांव को खाली करा दिया है. साथ ही एनडीआरएफ (NDRF) की टीम भी गांवों में जायजा लेने के लिए पहुंच गई है. इसके साथ ही यमुना किनारे बसे गांव के लोग अपने घर से पलायन कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंच रहे हैं. साथ ही जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लोगों को राहत सामग्री के साथ-साथ राशन भी बांटा.


जिलाधिकारी ने बांटा राशन और राहत साम्रगी
दरअसल, औरैया जिले के अजीतमल तहसील क्षेत्र के सिकरोड़ी गांव और गुहानी कला गांव पानी-पानी हो चुका है. लोग अपने घरों से पलायन  कर सुरक्षित स्थान पर पहुंच रहे हैं. और अपने साथ जरूरत की चीज़ें और अपने जानवरों को भी लेकर जा रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन और NDRF की टीम भी गांव में पहुंच चुकी है जिसके साथ वो लोगों को हर सम्भव मद्द दे रही है. सिकरोड़ी गांव में जिलाधिकारी खुद गांव में पहुंचे और पलायन किए लोगों को राशन और राहत सामग्री भी बांटी . इसके साथ ही जिलाधिकारी ने गांव में भी जा कर जायजा लिया और लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि किसी भी चीज़ की जरूरत पड़ेगी. तो उसके लिए जिला प्रशासन 24 घण्टे तैयार खड़ा हुआ है. मौके पर मेडिकल टीम भी केम्प लगा कर रुकी हुई है.


Bareilly News: शादीशुदा चांद बाबू ने विशाल बनकर युवती को फंसाया प्रेम जाल में, बनाया धर्म बदलने का दवाब, गिरफ्तार


किसानों को मिलेगा मुआवजा
बता दें कि यमुना कल तक 12लाख क्यूसेक जल स्तर को तो वहीं आज 113 मीटर डेंजर पॉइंट को पार कर दो मीटर ऊपर 115 मीटर पर बह रही है. जिला प्रशासन ने 15 दिनों के लिए ग्रामीणों को राशन आवंटित किया है. साथ ही रात के लिए लाइट की भी व्यवस्था की जा रही है. इसके साथ ही किसानों की एक बार फिर बर्बाद हुई फसल को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि, जब जल कम होगा तो सर्वे कराया जाएगा जिसके बाद किसानों को मुआवजा भी दिया जाएगा.


Kanpur News: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम, UPCA के अधिकारी नहीं दे रहे जवाब, जांच का आदेश