Bareilly News: यूपी के मंत्री अरुण कुमार का भतीजा गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की कार, जानें- क्या है मामला
यूपी के वन राज्य मंत्री अरुण कुमार के भतीजे अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.
![Bareilly News: यूपी के मंत्री अरुण कुमार का भतीजा गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की कार, जानें- क्या है मामला Uttar Pradesh Forest Minister Arun Kumar Nephew amit Arrested after Viral Video on Social Media Bareilly News: यूपी के मंत्री अरुण कुमार का भतीजा गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त की कार, जानें- क्या है मामला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/14/c1e2ac6d7184e1ab0243445f70830e5c1665732755121449_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश सरकार में वन राज्य मंत्री अरुण कुमार (Arun Kumar) के भतीजे अमित (AMIT) को पुलिस (UP Police) ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है. मंत्री के भतीजे अमित के खिलाफ रेस्टोरेंट में तोड़फोड़, मारपीट और रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा था. शासन के सख्त रुख के बाद अब पुलिस ने आरोपी अमित पर हत्या के प्रयास की धारा को भी बढ़ाया है और आरोपी की कार को भी जब्त किया है.
मंगलवार रात की है घटना
दरअसल, बरेली के जनकपुरी में कथित तौर पर एक रेस्टोरेंट के कर्मचारी पर वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण कुमार के भतीजे अमित और उसके साथियों द्वारा मंगलवार देर रात कार चढ़ा दी थी. इसके बाद अमित पर यह भी आरोप लगे थे कि वह रेस्टोरेंट कर्मचारियों से एक लाख रुपए की रंगदारी भी मांगी थी. इस घटना के अगले दिन रेस्टोरेंट मालिक के बेटे ने थाना प्रेमनगर में रंगदारी मांगने और धमकी देने का मामला दर्ज कराया था.
क्या कहा था सत्कार रेस्तरां के मालिक नरेश कश्यप ने?
सत्कार रेस्तरां के मालिक नरेश कश्यप ने बताया कि रोज की तरह रेस्तरां बंद हो चुका था. रात करीब 10:45 बजे कर्मचारी खाना खा रहे थे. इसी दौरान मंत्री का भतीजा अपनी होंडा कार में साथियों के संग पहुंचा और हंगामा करते कर्मचारियों से मारपीट की. अमित ने रेस्तरां के वॉश बेसिन और काउंटर में तोड़फोड़ की. बवाल के बाद रेस्तरां मालिक का परिवार सिविल लाइन स्थित वन मंत्री अरुण कुमार के घर पहुंचा लेकिन उनके यहां कोई दरवाजा नहीं खुला जिसके बाद पीड़ित परिवार बैरंग लौट गया. उधर, घटना के बाद एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि अमित नामक के युवक ने रेस्तरां में मारपीट की है. इस संदर्भ में थाना प्रेम नगर में शिकायत की गई है. तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है, जल्द दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)