UP News: आईएएस (IAS) से हाल ही में सेवानिवृत्त हुए अवनीश कुमार अवस्थी (Awanish Kumar Awasthi) को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का सलाहकार नियुक्त किया गया है. अवनीश अवस्थी 28 फरवरी 2023 तक इस पद पर बने रहेंगे. नियुक्ति विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. विस्तार पाने की तमाम चचार्ओं के बीच 31 अगस्त को अवनीश अवस्थी सेवानिवृत्त हो गए थे.


अवनीश अवस्थी के पास गृह के अलावा गोपन, वीजा-पासपोर्ट, जेल प्रशासन और सुधार, सतर्कता विभाग, धर्मार्थ कार्य विभाग की जिम्मेदारी थी. वह यूपीडा और यूपी स्टेट हाईवे अथॉरिटी (उपशा) के सीईओ के अलावा डीजी जेल भी थे. वहीं ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त चार्ज भी उनके पास था.


अवनीश अवस्थी IAS हैं अवनीश अवस्थी
यूपी काडर के 1987 बैच के आइएएस अधिकारी अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो गए थे. वह मुख्यमंत्री योगी के भरोसेमंद अधिकारियों में माने जाते रहे हैं, इसलिए उनकी सेवानिवृत्ति के पहले से ही सेवा विस्तार मिलने की अटकलें शुरू हो गई थीं. प्रदेश सरकार की ओर से सेवा विस्तार का प्रस्ताव भी भेजा गया, जिसे केंद्र से स्वीकृति नहीं मिली. 


उनके अनुभव और कार्यक्षमता को देखते हुए उन्हें अब मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किया गया है. 2017 में जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने तब अवनीश अवस्थी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटे थे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य उन्हीं के सीईओ रहते हुए. 


PM Modi Birthday: PM मोदी के जन्मदिन पर लगा बधाई देने वालों का तांता, सीएम योगी ने भी दी शुभकामनाएं


1984 के बाद सबसे लंबा कार्यकाल
ज्ञात हो कि अवनीश अवस्थी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काफी भरोसेमंद और सबसे पावरफुल ब्यूरोक्रेट रहे हैं. अवस्थी 1984 के बाद सबसे लंबे समय तीन वर्ष एक माह तक गृह विभाग का मुखिया रहने का रिकॉर्ड बना गए. उनका कार्यकाल एक अगस्त, 2019 से 31 अगस्त, 2022 तक रहा. इससे पहले आरसी टकरू का कार्यकाल नवंबर 1980 से मार्च 1984 तक का था.


उल्लेखनीय है कि मृत्युंजय कुमार पहले से ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार हैं. अब अवनीश कुमार अवस्थी को भी मुख्यमंत्री का सलाहकार बनाया गया है. वह मुख्यमंत्री को प्रशासनिक कार्यों में सलाह देंगे. हाल ही में उन्होंने मथुरा में धर्मार्थ कार्य विभाग की एक बैठक में हिस्सा लिया भी था. इसके बाद से ही उनकी नई भूमिका को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई थीं.


ये भी पढ़ें-


UP Rain Update: यूपी में भारी बारिश के चलते मलबे में दबकर लखनऊ के नौ मजदूरों समेत 22 लोगों की मौत