UP News: पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता रामवीर उपाध्याय का निधन, हाथरस से पांच बार रह चुके हैं विधायक
उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस में एक बड़े बीजेपी नेता का निधन हो गया है. बीजेपी नेता रामवीर उपाध्याय का निधन शुक्रवार देर रात हुआ है. रामवीर उपाध्याय हाथरस से पांच बार विधायक रह चुके हैं.
UP News: उत्तर प्रदेश स्थित हाथरस (Hathras) के एक दिग्गज बीजेपी (BJP) नेता का निधन हो गया है. बीजेपी नेता रामवीर उपाध्याय (Ramveer Upadhyay) का निधन शुक्रवार देर रात आगरा (Agra) में हुआ है. रामवीर उपाध्याय हाथरस से पांच बार विधायक रह चुके हैं. बताया जाता है कि रामवीर उपाध्याय लंबे समय से बिमार चल रहे थे.
पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के निधन की खबर देर रात उनके निजी सचिव रानू पंडित ने दी है. उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री का निधन आगरा में हुआ है. रामवीर उपाध्याय, रामचरन उपाध्याय के बेटे थे. उनकी गिनती राज्य के बड़े ब्रह्मण चेहरों में होती थी. बताया जाता है कि पूर्व ऊर्जा मंत्री और कद्दावर नेता रामवीर उपाध्याय एक लंबे समय बीमार से चल रहे थे.
Video: डीजे पर डांस करते-करते गिरा शख्स, उठ नहीं पाया, मौके पर मौत
1996 में पहली बार बने विधायक
रामवीर उपाध्याय पहली बार 1996 में पहली बार विधायक बने थे. तब उन्होंने बसपा के टिकट पर हाथरस से जीत दर्ज की थी. हालांकि इससे पहले वे निदर्लीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ चुके थे. लेकिन तब उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. बसपा सरकार में ही वे पहली बार मंत्री भी बने थे. तब उन्हें कैबिनेट मंत्री के रूप में परिवहन विभाग की जिम्मेदारी मिली थी.
हालांकि हाथरस जिले की सादाबाद विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर इस बार वे चुनाव हार गए थे. चुनाव हारने से पहले से ही वे बीमार चल रहे थे. हाथरस जिले से बसपा के टिकट पर वे पांच बार विधायक रह चुके हैं. बसपा सरकार के दौरान उन्हें दो विभाग का जिम्मा मिला था. तब उन्हें परिवहन के साथ ही ऊर्जा विभाग की भी जिम्मेदारी दी गई थी.
2012 में रामवीर उपाध्याय ने सिकंदराराऊ विधानसभा से चुनाव लड़ था. इसके बाद उन्हें 2017 का चुनाव सादाबाद से बसपा के टिकट पर लड़ा था. लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा, इसके बाद बीते चुनाव में वे बीजेपी के टिकट पर मैदान में थे. तब भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें-