Kannauj: कन्नौज की सदर विधानसभा सीट से तीन बार के विधायक रहे अनिल दोहरे का लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया. अनिल दोहरे ने लखनउ के पीजीआई अस्पताल में आखिरी सांस ली. अनिल दोहरे की खबर जैस ही कन्नौज पहुंची. पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया. उनके चाहने वाले उनके घरों में पहुंचने लगे. सपा के पूर्व विधायक अनिल दोहरे का पार्थिक शरीर गुरुवार देर रात ही उनके ग्रह जनपद लाया गया. जिन्हें आज सुबह 9 बजे अंतिम विदाई दी जाएगी. जिसमें अखिलेश यादव सहित समाजवादी पार्टी के तमाम बड़े नेता उन्हें श्रद्धांजली देने पहुंचेगे.
तीन बार चुनें गए विधायक
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक स्वर्गीय अनिल दोहरे 2007 में 2012 में और 2017 में कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक चुने गए थे. स्वर्गीय अनिल दोहरे पेशे से वकील थे उनकी पत्नी जिला पंचायत अध्यक्ष भी रही अनिल दौरे के पिता भी मंत्री रह चुके है. स्वभाव से सरल और मिलनसार अनिल दोहरे के देहांत की सूचना जैसे ही कन्नौज पहुँची पूरे कन्नौज में मातम का माहौल हो गया सोशल मीडिया से लेकर गली चौराहों तक बस अनिल दोहरे के देहांत की चर्चाएं चलती रहीं. अनिल दोहरे के परिवार में उनकी पत्नी एक बेटा एक बेटी है जो हायर एजुकेशन कर रहे है.
बीजेपी के असीम अरुण से हारे थे चुनाव
तीन बार जीत की हैट्रिक के बाद जब पूर्व आईपीएस असीम अरुण से चुनाव में मात खा गए थे अनिल दोहरे, ये बात है यूपी चुनाव 2022 की, सपा से मजबूत उम्मीदवार के रुप में अनिल दोहरे मैदान में थे और दूसरी तरफ बीजेपी से पूर्व आईपीएस असीम अरुण उनके प्रतिद्वन्दी के रुप में थे. बीजेपी की लहर ने कन्नौज सीट से जीट दर्ज की और पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने तीन बार के विधायक अनिल दोहरे को 6090 वोट से हरा दिया, इतना ही नहीं जीत के बाद पूर्व आईपीएस ने अनिल दोहरे से आशीर्वाद भी लिया, जिसके बाद कन्नौज सदर सीट से जीत दर्ज करने वाले पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने अपने ट्विटर पर दोहरे के साथ फोटो भी शेयर की.
ये भी पढ़ें : UP Politics: 'जातीय गणना के बाद से बीजेपी कन्फ्यूज हो गई है', अखिलेश यादव बोले- 'सभी लोगों को हक मिले...'