UP Politics: BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के बयान पर पूर्व MLC दीपक सिंह का पलटवार, कहा- उनकी तकलीफ उनको मुबारक
UP News: दीपक सिंह ने कहा, बीजेपी के लोग तोड़ने वाले हैं और हम जोड़ने वाले लोग हैं. जब 1942 में अंग्रेजों के साथ तोड़ने का काम कर रहे थे तब कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही थी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (BJP President Bhupendra Chaudhary) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को लेकर निशाना साधा है. इसपर कांग्रेस नेता और पूर्व MLC दीपक सिंह (Former MLC Deepak Singh) ने बीजेपी पर पलटवार किया है. दीपक सिंह ने कहा कि, बीजेपी (BJP) समाज को तोड़कर जाति और धर्म के बीच जहर फैलाकर राजनीति कर रही है और जब कोई इसे जोड़ने की बात करेगा तो सबसे ज्यादा तोड़ने वालों को ही तकलीफ होगी. उन्होंने कहा कि, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तकलीफ उनको मुबारक हो जो जोड़ने वाले हैं वे जोड़ने का काम करेंगे.
बीजेपी के लोग तोड़ने वाले-दीपक सिंह
दीपक सिंह ने कहा कि, बीजेपी के लोग तोड़ने वाले हैं और हम जोड़ने वाले लोग हैं. जब 1942 में अंग्रेजों के साथ तोड़ने का काम कर रहे थे तब कांग्रेस देश को जोड़ने का काम कर रही थी. वहीं राहुल गांधी की यात्रा पर उनका साफ तौर पर कहना है कि हम राजनीतिक लोग हैं और देश को आगे ले जाने के लिए हम राजनीति करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी खुशहाली के लिए यात्रा कर रहे हैं और जो देश में खुशहाली चाहते हैं वे राहुल गांधी के साथ हैं.
मुलायम के स्वस्थ होने के लिए की प्रार्थना
वहीं कांग्रेस में होने वाले अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अध्यक्ष गांधी परिवार से ही होता है और वे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष के लिए वोट डाल चुके हैं. सपा नेता मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर करते हुए उन्होंने भी प्रार्थना भी किया और कहा कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं. हम उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं.