यूपी चुनाव : समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक जाहिद बेग ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के सड़के चमचमा रही है वाले बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने करारा जवाब देते हुए कहा कि कागजों पर सड़के बनती है. और उसके लाखों रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाता है. इसीलिए कहा जाता है भाजपा है तो मुमकिन है.


सभा में केशव प्रसाद मौर्या ने कही थी ये बात


आपको बता दें कि ये पूरा मामला है भदोही विधानसभा क्षेत्र का है, जहां सड़कों के नाम पर आम आदमी को धोखा दिया जा रहा है. यहां भाजपा सरकार में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गोपीगंज नेशनल हाईवे स्थित एक प्राइवेट लॉन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर सभा की थी और कहा था की जनता में जाइए और उनसे कहिए की हमने सड़के अच्छी और गड्ढा मुक्त बनाई है ,बिजली पानी और मंदिर पिछली सरकारों से बहुत अच्छी दे रहे हैं.


बजट आया लेकिन सड़कें नहीं बनी


लेकिन उनकी बातों से लगता है कि उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी को स्थलीय जानकारी है ही नहीं, क्योंकि यहां तो सड़के कागजों पर बनती और बिगड़ती है. स्थानीय लोगों ने कहा की सपा सरकार में गांधी चौक चौराहा (इंदिरा मिल) स्थित करोड़ों की लागत से ब्रिज बनाया जिसका उद्घाटन भाजपा विधायक और सांसद ने किया लेकिन उसका सर्विसलेन कभी नहीं बन सका ,कई बार अलग अलग मदों से बजट आया बावजूद इसके सिर्फ और सिर्फ बंदरबांट हुआ है. भाजपा सरकार का भी कार्यकाल खत्म होने को है और ओवरब्रिज पर गड्ढे और बड़े बड़े घास जमे हुए है और मोटी मोटी धूल की परतें जमी हुई है.


जाहिद बेग ने साधा केशव प्रसाद मौर्या पर निशाना


वहीं केशव प्रसाद मौर्य के बयान के बाद समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक जाहिद बेग ने पलटवार करते हुए कहा की भाजपा की सरकार जबसे बनी है तब से चारों तरफ लूट मची है और जिस पुल की बात हो रही है उसे हमने बनवाया था लेकिन उसका फाइनल टच न बनाते हुए उसका फीता भाजपा ने काट दिया. और पुल तो छोड़िए सर्विस लेन का भी पैसा सब मिलकर खा गए. खास बात ये की उसी पुल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गए थे बावजूद इसके भ्रष्टाचार हुआ. वहीं रेवड़ा फाटक वाली रोड भी आधी अधूरी बनाकर शिलापट्ट लगा दिया गया कोई न पूछने वाला और न ही कोई शिकायत करने वाला वहीं अगर किसी ने कुछ कहा तो उसके साथ क्या होता है ये किसी से छिपा नहीं है. आगामी 2022 विधानसभा चुनाव का जनता इंतजार कर रही है और सारा हिसाब हो जायेगा.


हमारी सरकार ने सड़कों का जाल बिछाया है – केशव प्रसाद मौर्य


बता दें कि जब केशव प्रसाद मौर्य से भदोही की सड़को के बारे में पूछ गया तो पहले वो नाराज़ हुए फिर आखें टेढ़ी करते हुए कहा की पिछली सरकार में खबर बनाने जाते होंगे तो क्या इससे बढ़िया सड़के थी ,हमारी सरकार ने चारों तरफ सड़कों का जाल बिछा दिया है. 2022 में दुबारा हमारी सरकार बन रही है जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है.


ये भी पढ़ें-


जानिए- पूर्व सांसद और बाहुबली नेता रह चुके शहाबुद्दीन के परिवार में कौन-कौन है? हाल ही में बेटे ओसामा और बेटी हेरा की भी हुई है शादी


Rajasthan Patwari Result 2021: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर ये है ताजा अपडेट, जानिए