UP Most Polluted Cities: दिल्ली एनसीआर में लोगों का प्रदूषण से बुरा हाल है. इस बात की तस्दीक स्विट्जरलैंड की एक संस्था ने भी कर दी है. दरअसल स्विट्जरलैंड की ऑर्गेनाइजेशन IQAir ने साल 2021 की दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की एक लिस्ट जारी की है, जिसमें उत्तर प्रदेश के चार शहर टॉप 10 में शामिल हैं. सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में गाजियाबाद का नाम दूसरे नंबर है. 


गाजियाबाद दूसरा सबसे प्रदूषित शहर
हिदुंस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक गाजियाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स 102 रहा. इसके अलावा यूपी के तीन और शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की लिस्ट में हैं. इनमें नोएडा, जौनपुर, बागपत शामिल हैं. IQAir की रिपोर्ट के अनुसार लिस्ट में 95.3 एक्यूआई के साथ बागपत पांचवें स्थान पर, 91.4 एक्यूआई के साथ नोएडा सातवें स्थान पर और 89.1 एक्यूआई के साथ बागपत दसवें नंबर पर है. 


यूपी के ये शहर भी लिस्ट में शामिल
IQAir की इस लिस्ट में ग्रेटर नोएडा 13वें, लखनऊ 16वें, कानपुर 20वें, वाराणसी 22वें, बुलंदशहर 24वें, मेरठ 25वें, अमरोहा 33वें, ताज नगरी आगरा 36वें , मुजफ्फरनगर 38वें और हापुड़ 64वें स्थान पर है. 


नंबर एक पर ये शहर
इस रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर राजस्थान का भिवाड़ी है. भिवाड़ी का एक्यूआई 106.2 रहा है. इसके अलावा देश की राजधानी दुनिया से सबसे प्रदूषित शहरों की लिस्ट में चौथे स्थान पर है. बता दें कि ये रिपोर्ट विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर तैयार की गई है. रिपोर्ट साल 2021 की है. 


ये भी पढ़ें


Yogi Adityantah Swearing-In: इकाना स्टेडियम से शपथ ग्रहण की तैयारियों की तस्वीरें आई सामने, देखें क्या है खास


UP News: बीजेपी विधायक दल की मीटिंग से पहले गृह मंत्री अमित शाह ने इन नेताओं के साथ की अहम बैठक