Raod Accident in Chitrakoot: चित्रकूट (Chitrakoot) जिले में तेज रफ्तार प्राइवेट बस (Bus) और बोलेरो की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें 4 लोगों की मौके पर ही मौत (Death) हो गई और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कुठलिहाई खोह गांव के पास का है. हादसा उस वकेत हुआ जब तेज रफ्तार एक प्राइवेट बस ओवरलोड सवारियों से भरी हुई प्रयागराज (Prayagraj) की तरफ जा रही थी. इसी दौरान सामने से आ रही बोलेरो गाड़ी की बस से जोरदार भिड़ंत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. 


मौके पर पहुंचे अधिकारी 
बताया जा रहा है कि आज अमावस्या मेले के चलते प्राइवेट बस में ओवरलोड श्रद्धालु बैठे हुए थे, जिनकी संख्या 50 से ज्यादा बताई जा रही है. बस में बैठे 3 लोगों और बोलेरो चालक की मौत हुई है. वहीं, लगभग एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. मृतकों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है, शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं.




प्रत्यक्षदर्शी ने बताई ये बात 
प्रत्यक्षदर्शी लवलेश कुमार जो बस में सवार थे उन्होंने बताया कि, दर्शन करके वापस प्रयागराज जा रहे थे, यहां पर एक गाड़ी अनियंत्रित होकर अपने लेन से इस तरफ आई और बस से टकरा गई. 4 लोगों की मौत हो गई और बहुत से लोग घायल भी हुए हैं.




की जा रही है जांच 
जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला का कहना है कि सभी को जिला चिकित्सालय में लाया गया है, 4 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, बाकी घायलों का डॉक्टर एग्जामिन कर रहे हैं, सभी को ट्रिटमेंट दिला रहे हैं. अगर कोई सीरियस होता है तो उसे हायर मेडिकल में शिफ्ट करेंगे. एक्सीडेंट बोलेरो गाड़ी और एक प्राइवेट बस के बीच हुआ है, मामले में जांच की जा रही है, जो भी तथ्य होंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


अगले साल से शुरु होगी Rapid Rail, टिकट नहीं लगना होगा लाइन में, मेट्रो के मुकाबले ज्यादा आधुनिक होगा सिस्टम


Noida News: दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर पुलिस तैनात, राकेश टिकैत पर स्याही फेंकने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा