UP MLC Election 2022: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा का चुनाव खत्म होने के बाद अब विधान परिषद सदस्यों (Legislative Council Members) के पद का चुनावी विगुल बज चुका है. इसी कड़ी में सुल्तानपुर (Sultanpur) और अमेठी (Amethi) जिले के लिए चार प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जहां सत्ताधारी पार्टी बीजेपी (BJP) से एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह (Shailendra Pratap Singh) ने, तो सपा (SP) से पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति (Gayatri Prasad Prajapati) की बहू शिल्पा प्रजापति (Shilpa Prajapati) के अलावा, दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है.
बताते चलें कि, सुल्तानपुर और अमेठी जिले के एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व में सपा पार्टी से एमएलसी पद की हैट्रिक लगा चुके हैं. हालांकि इस बार एमएलसी शैलेन्द्र सिंह ने अपना पाला बदल लिया है, जहां उन्होंने विधानसभा चुनाव के पहले सपा का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे.
इस बार होने वाले चुनावों में बीजेपी ने एमएलसी पद के लिए जिले में शैलेन्द्र प्रताप सिंह को ही अपना उम्मीदवार घोषित किया है, इनके चुनाव लड़ने से बीजेपी का एक बहुत बड़ा खेमा अभी से अपनी जीत का दावा भी से करने लगे हैं.
शिल्पा प्रजापति ने कही यह बात
सपा से एमएलसी पद की दावेदारी कर रही पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति की बहू शिल्पा प्रजापति ने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "एमएलसी का चुनाव जीतने की रणनीति हमारी बन गयी है." इस दौरान उनहोंने एमएलसी का टिकट मिलने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार भी व्यक्त किया.
शिल्पा प्रजापति के साथ नामांकन दाखिल करवाने आये विधायक राकेश सिंह ने कहा कि, "एमएलसी सीट सपा के ही खाते में रही है, इस बार भी सपा के ही खाते में रहेगी."
यह भी पढ़ें: