UP Free Ration Scheme: यूपी में कब और कहां से मिलेगा फ्री राशन? सामने आई तारीख
UP Free Ration News: यूपी में गरीबों की दिवाली सूनी नहीं रहने वाली है. केंद्र सरकार की ओर से दिया जाने वाला मुफ्त अनाज 5 नवंबर से वितरित किया जाएगा. इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया जाएगा.
![UP Free Ration Scheme: यूपी में कब और कहां से मिलेगा फ्री राशन? सामने आई तारीख Uttar Pradesh free ration to be distributed from 5 to 20 November UP Free Ration Scheme: यूपी में कब और कहां से मिलेगा फ्री राशन? सामने आई तारीख](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/05/7e74aec88d0f607cb49e48ce7e802ddb1699156099234369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Free Ration Date: यूपी में दिवाली से पहले गरीबों को मुफ्त अनाज का वितरण कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार की ओर से दिया जाने वाला फ्री गेंहू, चावल का वितरण पांच नवंबर से किया जाएगा. जो कि 20 नवंबर तक चलेगा. साथ ही राशन दुकानों में ही छह या उससे अधिक सदस्यों वाले परिवारों के लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे. इसको लेकर डीएसओ ने सभी कोटेदारों को निर्देश जारी कर दिया है.
राशन दुकानों में बनेगा आयुष्मान कार्ड
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को निशुल्क खाद्यान्न का वितरण 5 नवंबर से किया जाएगा. अमेठी जिला पूर्ति अधिकारी नीलेश उत्पल ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना के सभी कार्ड धारकों को कोटे की दुकानों पर पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में निशुल्क राशन का वितरण कराया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पात्र गृहस्थी योजना के जिन कार्डों पर छह या छह से अधिक सदस्य हैं उनका आयुष्मान कार्ड राशन वितरण के दौरान कोटे की दुकानों पर बनाया जायेगा. इन लोगों का आयुष्मान मित्र, पंचायत सहायक और आशा बहू द्वारा राशन वितरण अवधि में ही उसी स्थल पर आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. डीएसओ ने सभी उचित दर विक्रेताओं को कार्ड बनवाने में सहयोग करने को कहा है. जिले में ऐसे लाभार्थियों की संख्या 45852 है.
हर महीने मिलेगा का मुफ्त का राशन
राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार राशन वितरण का ये कार्य 5 नवंबर को शुरू कर दिया जाएगा. डीलरों को निर्देशित किया गया है कि वे 4 नवंबर तक राशन का उठान कर लें. पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रतिमाह निशुल्क गेहूं तथा चावल का वितरण किया जाता है. अन्त्योदय अन्न योजना व पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों को नवंबर महीने में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत अंत्योदय पर 21 किग्रा चावल,14 किग्रा गेहूं व पात्र गृहस्थी योजना कार्डधारकों को प्रति यूनिट 3 किग्रा चावल, 2 किग्रा गेहूं का वितरण किया जाएगा.
सीएम योगी ने पीएम मोदी का जताया आभार
पीएम नरेंद्र मोदी की फ्री राशन योजना 'प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना' को अगले पांच सालों के लिए बढ़ा दिया गया है. पीएम मोदी की इस घोषणा से प्रदेश के 15 करोड़ राशनकार्ड धारियों को लाभ मिलेगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर नीति और हर कार्य में 'अंत्योदय' का संकल्प, 'गरीब कल्याण' का विजन अंतर्निहित होता है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत आगामी 5 वर्षों तक 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन प्रदान करने की उनकी घोषणा इसी भावना का प्रतीक है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: यूपी में कांग्रेस ने मुस्लिम वोटर्स को साधने के लिए बनाई खास रणनीति, तय किया कार्यक्रम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)