Ganga Expressway News: देश की प्रमुख बुनियादी ढांचा कंपनी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड (IRB Infrastructure LTD) की विशेष उद्देश्यीय इकाई (एसपीवी) मेरठ बदायूं एक्सप्रेस-वे (Meerut Badaun Expressway) प्राइवेट लिमिटेड को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) के तहत मेरठ से बदायूं खंड के लिये परियोजना पर काम शुरू करने को लेकर आधिकारिक मंजूरी मिल गयी है. कंपनी के अनुसार, गंगा एक्सप्रेस-वे समूह एक के तहत कुल 6,538 करोड़ रुपये की लागत से मेरठ और बदायूं के बीच 129.7 किलोमीटर लंबी छह लेन वाली सड़क बनायी जाएगी. परियोजना का विकास बनाओ, चलाओ और सौंप दो (बीओटी) आधार पर किया जाएगा.


क्या कहा कंपनी ने?


कंपनी ने गुरुवार को बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे और औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) से उसे परियोजना पर काम शुरू करने के संबंध में ‘नियत तारीख’प्राप्त हुई है. नियत तारीख (Appointed Date) संबंधित कंपनी के लिये परियोजना शुरू करने की आधिकारिक तारीख होती है. बयान के अनुसार, ‘‘कंपनी तारीख प्राप्त होने के अनुरूप, अब निर्माण गतिविधियां पूरे जोर-शोर के साथ शुरू करने के लिये तैयार है.’’


आईआरबी इन्फ्रा समूह (IRB Infrastructure LTD.) के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक वीरेंद्र म्हैस्कर (Virendra Mhaiskar) ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए सबसे बड़ी और सबसे प्रतिष्ठित परियोजनाओं में से एक है. हम गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों पर जोर देते हुए इसे निर्धारित समयसीमा के भीतर पूरा करने का प्रयास करेंगे.’’ इससे पहले, कंपनी ने 6,538 करोड़ रुपये की परियोजना के लिये सफलतापूर्वक वित्त की व्यवस्था कर ली थी. इसमें 2,659 करोड़ रुपये कर्जदाताओं के समूह से प्राप्त हुए जबकि कंपनी और उसके सहयोगी आईआरबी इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट ने 2,133 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश किया है. इसके अलावा, यूपीईआईडीए (UPEIDA) ने परियोजना को व्यावहारिक बनाने के लिए 1,746 करोड़ रुपये का वित्तपोषण किया है.


12 जिलों से गुजरेगा एक्सप्रेस-वे 
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में यह एक्सप्रेस-वे 12 जिलों से गुजरेगा. एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होते हुए यह प्रयागराज पर समाप्त होगा.


UP Politics: ओपी राजभर ने फिर दिए BJP के साथ जाने के संकेत, कहा- 'देश की सबसे बड़ी पार्टी है, कई दलों के साथ चला रही सरकार'