Bijoli Chaupal News: प्रदेश के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास शनिवार को देश के प्रधानमंत्री अपने कर कमलों द्वारा शाहजहांपुर में कर रहे हैं. यह एक्सप्रेसवे करीब 594 किलोमीटर लंबा होगा. जिसके निर्माण में करीब 36,200 करोड रुपए खर्च होंगे. यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर निकलेगा. इस एक्सप्रेसवे की शुरुआत क्रांति धरा मेरठ के बिजौली गांव से होगी और संगम नगरी प्रयागराज में इस एक्सप्रेसवे का समापन होगा. लेकिन गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर बिजौली गांव के लोगों से एबीपी गंगा संवाददाता बलराम पांडेय ने बात कर ग्रामिणों की राय जानने की कोशिश की.

गांव ही नहीं जिले का होगा विकास
ग्रामीणों का कहना है कि इस एक्सप्रेसवे के जरिए गांव का ही विकास नहीं होगा बल्कि आसपास के जिलों के लोगों का भी विकास होगा. युवाओं को रोजगार के नए साधन उपलब्ध होंगे, साथ ही पूर्व से पश्चिम की अच्छी कनेक्टिविटी होगी. पहले प्रयागराज जाने में 12 से 14 घंटे लगते थे लेकिन इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद छह से सात घंटे में मेरठ पहुंच सकेंगे. जिसका सीधा लाभ यहां की जनता को मिलेगा. 

594 किमी लंबा होगा एक्सप्रेसवे
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के 12 जिलों से होकर गुजरने वालेव गंगा एक्सप्रेसवे की लंबाई 594 किलोमीटर होगी. जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शाहजहांपुर में करेंगे. मेरठ से प्रयागराज तक 594 किमी का गंगा एक्सप्रेसवे बनने के बाद यूपी का सबसे बड़ा एक्सप्रेसवे होगा. इसके बनने से प्रदेश में आर्थिक विकास और रोजगार की नई राह खुलेगी. साथ ही इमरजेंसी को ध्यान मे रखते शाहजहांपुर जिले में इस एक्सप्रेसवे पर एयरस्ट्रिप भी बनाया जायेगा. 

इन जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेसवे
गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ के बिजौली से होते हुए प्रयागराज तक जायेगा. ये एक्सप्रेस वे कई राज्यों को एक सूत्र में पिरोने वाला है. इसका लाभ एनसीआर, हरियाणा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत कई अन्य राज्यों के लोगों को भी मिलने वाला है. इसके निर्माण में करीब 36,230 करोड़ रुपए की लागत आएगी. दरअसल गंगा एक्सप्रेसवे मेरठ के हापुड़ रोड स्थित बिजौली से शुरु होगी. ये एक्सप्रेसवेर हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजाहंपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ से होता हुआ प्रयागराज के सौरांव तक जाएगा. जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के लोगों को काफी ज्यादा फायदा होगा.


ये भी पढ़ें-


Yamuna Expressway: यमुना प्राधिकरण के इस आदेश के बाद अब यमुना एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा पर जाम में नहीं फंसेंगे आप


UP News: अखिलेश यादव के करीबियों के घर पर आयकर विभाग की छापेमारी, अब पार्टी ने दिया ये बड़ा बयान