UP Flood: यूपी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, घाघरा और शारदा नदी, इन तीन जिलों में घुसा बाढ़ का पानी
UP Flood: यूपी इन जिलों में गंगा (Ganga), शारदा (Ghaghra) और घाघरा नदी (Sharda River) खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं तीन जिलों में बाढ़ का पानी भी घुस गया है.
![UP Flood: यूपी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, घाघरा और शारदा नदी, इन तीन जिलों में घुसा बाढ़ का पानी Uttar Pradesh Ganga Ghaghra and Sharda rivers flowing above the danger mark and flood in Mau Gonda Sitapur UP Flood: यूपी में खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, घाघरा और शारदा नदी, इन तीन जिलों में घुसा बाढ़ का पानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/09/77ed24c3c0e9b0742b8591ece0a9ed0d1660014553464369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के तीन जिलों के छह गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. हालांकि सरकार ने दावा किया है कि वर्तमान में प्रदेश के सभी तटबंध सुरक्षित हैं और कहीं भी किसी प्रकार की चिंताजनक स्थिति नहीं है. प्रदेश के राहत आयुक्त रणवीर प्रसाद ने सोमवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी.
राहत आयुक्त प्रसाद ने बताया कि 24 घंटो में प्रदेश के दस जिलों में 25 मिलीमीटर या उससे अधिक वर्षा दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में गोंडा ,मऊ, सीतापुर जिलों के छह गांव बाढ़ से प्रभावित हैं. राहत आयुक्त ने कहा कि प्रदेश के वर्तमान में सभी तटबंध सुरक्षित हैं, कहीं भी किसी प्रकार की चिंताजनक स्थिति नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में औसतन 10.3 मिमी वर्षा हुई.
जून में कितनी हुई बारिश
राहत आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में एक जून से अब तक 248 मिमी औसत वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा 416.4 मिमी के सापेक्ष में 60 प्रतिशत है. उन्होंने बताया कि बदायूं जिले में गंगा नदी और लखीमपुर खीरी जिले में शारदा नदी, बलिया में घाघरा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है.
प्रसाद ने कहा कि प्रदेश के वर्षा से प्रभावित 35 जिलों में तलाशी और बचाव अभियान के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचक बल (एनडीआरएफ), राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) और पीएसी की 55 टीमें तैनात की गयी हैं. इससे पहले मंगलवार को मौसम विभाग द्वारा राज्य में अब तक हुई बारिश का ब्यौरा दिया गया है.
जिसमें बताया गया है कि यूपी के 48 जिलों में इस साल अब तक औसत से कम बारिश, 13 जिलों में सामान्य बारिश और 14 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है. यूपी के बलरामपुर में भारी बारिश को लेकर मंगलवार को येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)