UP Flood News: यूपी में ऊफान पर गंगा, घाघरा और राप्ती समेत कई नदियां, वाराणसी में अलर्ट पर प्रशासन
यूपी में गंगा (Ganga), घाघरा (Ghaghara) और राप्ती (Rapti) समेत कई नदियां खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. अब वाराणसी (Varanasi) प्रशासन ने भी अलर्ट कर दिया गया है.
![UP Flood News: यूपी में ऊफान पर गंगा, घाघरा और राप्ती समेत कई नदियां, वाराणसी में अलर्ट पर प्रशासन Uttar pradesh Ganga Ghaghra Rapti Rivers on Warning and Danger Level now Varanasi administration on alert UP Flood News: यूपी में ऊफान पर गंगा, घाघरा और राप्ती समेत कई नदियां, वाराणसी में अलर्ट पर प्रशासन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/02/211443fe8813205a38920beb94cf8ea01659419351_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: यूपी में गंगा (Ganga), घाघरा (Ghaghara) और राप्ती (Rapti) समेत कई नदियां तेजी से बढ़ते जलस्तर के कारण खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है. वाराणसी (Varanasi) में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. गंगा के बढ़ते जलस्तर से किनारे के लोग दहशत में हैं और पलायन की तैयारी में लगे हैं. वाराणसी में गंगा का जलस्तर रोजाना डेढ़ सेंटीमीटर बढ़ रहा है. आलम ये है कि घाट की सीढ़ियां जल में डूब चुकी हैं. वहीं प्रशासन ने भी लोगों को अलर्ट कर दिया गया है.
वाराणसी में गंगा का जल अब घाट के ऊपर की ओर आ रहा है. जिसकी वजह से पुरोहितों ने ऊपर शरण ले रखी है. गंगा आरती और शवदाह में लोगों को अब दिक्कत हो रही है. गंगा का जलस्तर बढ़ने से दशाश्वमेघ घाट की छत पर गंगा आरती करनी पड़ रही है. इसके साथ ही शवदाह में भी दिक्कत होने लगी है. हरिश्चन्द्र घाट हो या फिर मणिकर्णिका हर ओर जलभराव से दिक्कत हो रही है. स्थान संकरा होने की वजह से शवों को अपनी बारी का इंतेजार करना पड़ रहा है.
पीयूष जैन के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनीलॉन्ड्रिंग का केस, अटैच हो सकती हैं करोड़ों की संपत्तियां
ऊफान पर ये नदियां
काशी गलियों का शहर है, लेकिन लोग यहां घाट से घाट चलने के शौकीन हैं. लोग इसे घाट वाक का नाम देते हैं. लेकिन इन दिनों घाट से घाट का संपर्क मार्ग बाधित होने की वजह से लोग गलियों के सहारे पर हैं और परेशानी झेल रहे हैं.
ऐसा ही कुछ हाल गोरखपुर का भी है. यहां राप्ती नदी, रोहिन, कुआनो और घाघरा ऊफान पर है. राप्ती नदी का जलस्तर मंगलवार को 71.790 आरएल मीटर है, जो खतरे के निशान से तीन मीटर नीचे है. रोहिन नदी का वर्तमान जलस्तर 81.250 आरएल मीटर है, जो खबरे के निशान से 1.19 आरएल मीटर नीचे है.
वहीं जिले में कुआनो नदी की बात करें तो इसका जलस्तर 74.630 आरएल मीटर है, जो खतरे के निशान से 4.02 आरएल मीटर नीचे है. इसके अलावा घाघरा नदी का जलस्तर अभी 92.400 आरएल मीटर है, जो खतरे के निशान से 0.33 आरएल मीटर नीचे है.
ये भी पढ़ें-
श्री कृष्ण जन्मभूमि का सर्वे होगा या नहीं? आज आ सकता है इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)