(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP News: घर में खाना बनाते वक्त गैस सिलेंडर में धमाका, झुलसने से महिला समेत दो बच्चों की मौत
Gas Cylinder Blast In Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिसमें महिला और उसके दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए. घटना में तीनों की मौत हो गई.
Gas Cylinder Blast In Fatehpur: यूपी के फतेहपुर में रविवार को घर पर खाना बनाते समय लीकेज से गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिसमें महिला और उसके दो मासूम बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे से पूरे गांव में कोहराम मच गया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
खाना बनाते वक्त हुआ हादसा
जिले के ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव के रहने वाले उमेश कुमार विश्वकर्मा की 32 वर्षीय पत्नी अलका घर पर खाना बना रही थी. तभी लीकेज से गैस सिलेंडर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से महिला जलने लगी और उसी बीच महिला के दो बच्चे परी 3 वर्ष व गौरव विश्वकर्मा 5 वर्ष, उनको बचाने में आग की चपेट में आ गए.
चीख पुकार सुनकर आस पड़ोस के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और गैस सिलेंडर को घर से बाहर फेंकते हुए झुलसे मां बच्चों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें कानपुर रेफर कर दिया. रास्ते में तीनों की मौत हो गई. महिला को उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर मिला था.
बच्चों की रास्ते में थमी सांसे
ट्रामा सेंटर में डॉक्टर ने तीनों की हालत गंभीर देखकर कानपुर हैलट के लिए रेफर कर दिया था. ट्रामा सेंटर में तैनात डॉक्टर श्रद्धाराज ने बताया कि गैस पर खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लगने से मां और उसके दो बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए. सभी की हालत गंभीर होने पर कानपुर हैलट रेफर कर दिया गया. जहां रास्ते में दोनों बच्चों की मौत हो गई. वहीं हैलट अस्पताल के पास महिला ने भी दम तोड़ दिया.
गांव में मचा कोहराम
महिला और उसके बच्चों का शव गांव पहुंचने पर कोहराम मच गया. घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि महिला का पति उमेश कुमार विश्वकर्मा अन्य राज्य में प्राइवेट नौकरी करता है.
ये भी पढ़ें: Deoria Case: देवरिया कांड को लेकर योगी के मंत्री संजय निषाद ने कसा अखिलेश यादव पर तंज, जानें- क्या कहा?