UP News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और गौतम बुद्ध नगर (Gautam Buddh Nagar) के सांसद महेश शर्मा (Mahesh Sharma) ने मंगलवार को संसद में नोएडा (Noida) के जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) को लेकर बड़ी मांग रखी है. उन्होंने मांग रखी कि जेवर में प्रस्तावित नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट से दिसंबर 2022 परिचालन शुरु कर दिया जाए. 


क्या रखी मांग
मंगलवार को सांसद महेश शर्मा ने कहा, "हम केंद्रीय उड्डयन मंत्री से आग्रह करते हैं कि दिसंबर 2023 के अंत तक जेवर के एयरपोर्ट का परिचालन शुरू कर दी जाए. जिससे क्षेत्र में औद्योगिक परियोजनाओं में तेज से वृद्धि हो सके. इसके साथ ही स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार सृजित किया जा सके." उन्होंने मांग रखी कि भले ही केवल एक रनवे के साथ परिचालन शुरू करें. लेकिन इससे क्षेत्र को लाभ होगा. उन्होंने जेवर एयरपोर्ट से दिल्ली एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी लाने के लिए भी एक मांग रखी. सांसद ने कहा कि इसके लिए समर्पित मेट्रो परियोजना पर काम तेजी से किया जाए.


क्या है मास्टर प्लान
बता दें कि न्यू नोएडा और दादरी-नोएडा-गाजियाबाद इन्वेस्टमेंट रिजन (DNGIR) के लिए मास्टर प्लान 20 हजार एकड़ में बनकर तैयार होगा. इसमें करीब 80 गांव शामिल होंगे, जिसमें से 20 गांव नोएडा जबकि 60 गांव बुलंदशहर रिजन में होंगे. ये मास्टर प्लान अपनी आखिरी स्टेज पर है. इस मास्टर प्लान का ड्राफ्ट प्रोजेक्ट चार फेज में तैयार किया गया है, जो कि अगली बोर्ड मीटिंग में नोएडा अथॉरिटी के सामने रखा जाएगा. वहीं इसके बाद ये मंजूरी के लिए राज्य सरकार के लिए भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में कॉमन सिविल कोड पर बड़ा फैसला, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दी यह जानकारी


UP Politics: BJP की विधायक दल की बैठक में नेता चुने गए योगी आदित्यनाथ, कल लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ