UP Crime News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) पुलिस (Police) और इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान 45 हजार रुपये के इनामी बदमाश तुलसी के पैर में गोली लग गई. वहीं उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पकड़े गए घायल से पुलिस ने एक तमंचा, जिंदा कारतूस, चोरी की बाइक और 20 हजार रुपये की नकदी बरामद बरामद की है.
कहां कहां दर्ज हैं मुकदमे
वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए बदमाश पर राजस्थान, उत्तराखंड और यूपी से 45 हजार रुपये का इनाम घोषित था. बदमाश पर चार दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज थे. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है. वहीं फरार बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस कॉमिक अभियान कर रही है.
कैसे मिली सूचना
ग्रेटर नोएडा की बीटा-2 थाना पुलिस ने बदमाश इनामी बदमाश तुलसी को गिरफ्तार कर लिया है. जिस पर उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा और यूपी से 45 हजार का इनाम घोषित है. यह शातिर किस्म का चैन स्नैचिंग गैंग का सरगना है. इस पर चार दर्जन से अधिक चैन-स्नेचिंग के मामले दर्ज हैं. आज दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर बीटा-2 थाना पुलिस गोल चक्कर के पास चेकिंग करने में जुट गई.
क्या हुआ बरामद
चेकिंग के दौरान एक पल्सर बाइक पर सवार दो संदिग्ध पुलिस को आते दिखाई दिए. पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने बाइक को दौड़ा दिया. पुलिस ने पीछा किया तो आगे चलकर बाइक पेड़ से टकराकर गिर गई. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. जिसमें पुलिस की एक गोली इनामी बदमाश तुलसी के पैर में लग गई और घायल हो गया. वहीं दूसरा साथी झाड़ियों में पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पकड़े गए बदमाश से पुलिस ने चोरी की बाइक, तमंचा, जिंदा कारतूस और 20 हजार की नगदी बरामद की है. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया और फरार बदमाश के लिए कॉम्बिंग कर रही है.
क्या बोली पुलिस
डीसीपी ग्रेटर नोएडा अमित कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक गैंग था जो काफी समय से सक्रिय था. बीटा-2 क्षेत्र में, गौतमबुद्धनगर के अन्य थाना क्षेत्रों में ये चेन स्नैचिंग का कुख्यात गैंग था. इसके ऊपर क्राईम टिम सभी जोन की काम कर रही थीं. इस गैंग की मुख्य सरगना तुलसी जो शामली का रहने वाला है. इस क्षेत्र में खास तौर से गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, दिल्ली-एनसीआर जयपुर और हरिद्वार के क्षेत्रों में एक्टिव रहा है. जयपुर और हरिद्वार से इस पर इनाम भी है. साथ ही नोएडा जोन से भी इस पर 25 हजार का इनाम था.
ये भी पढ़ें-