Delhi-Saharanpur Highway: केंद्रीय परिवहन और सड़क राजमार्ग राज्यमंत्री पूर्व जनरल वीके सिंह आज ने आज डूंडाहेड़ा पहुंचे और वहां पर दिल्ली सहारनपुर हाईवे का निरीक्षण किया है. इस दौरान उन्होंने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने एलिवेटिड रोड के लिए डूंडाहेड़ा में बनाए गए एनएचएआई का प्लांट का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से जानकारी ली.


किसान आंदोलन पर दी ये प्रतिक्रिया


इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों से छोटे किसानों को फायदा था. लेकिन कुछ लोगों को ये मंजूर नहीं है. इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा कर दी और किसानों का सम्मान रखा. पहली बार किसी सरकार ने ऐसा काम किया है. लेकिन अब भी किसानों का आंदोलन जारी रखना समझ से परे है. उन्होंने कहा कि किसानों को अपनी साख बचाने के लिए विचार करना चाहिए.


हिंडन हवाई अड्डे पर बढेंगी फ्लाइट की संख्या


उन्होंने ये भी बताया कि अक्षरधाम से बागपत तक बनने वाली एलिवेटेड रोड बनने से लोगों का सफर बेहद ही आसान हो जाएगा. इसके साथ ही हिंडन हवाई अड्डे से बहुत जल्द अन्य स्थानों की फ्लाइट की संख्या बढ़ाई जाएगी. इससे लोगों को दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वहीं इससे पहले उन्होंने डूंडाहेड़ा में दिल्ली सहारनपुर हाईवे का निरीक्षण किया था.


अधिकारियों को दिए ये निर्देश


वहीं हाईवे के गड्ढे न भरने पर उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से नाराजगी जताई और सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रीन एक्सप्रेस-वे बन जाने के बाद दिल्ली से देहरादून ढाई घंटे में पहुंचा जा सकेगा. लेकिन जो गांव रास्ते में पड़ते हैं वो इसका किस तरह उपयोग करें, ये उन पर निर्भर करता है. इस दौरान उन्होंने ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे और दिल्ली सहारनपुर हाईवे का निरीक्षण भी किया.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2021: समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर क्या बोले आम आदमी पार्टी के संजय सिंह


Jharkhand Politics: भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार पर साधा निशाना, कहा- ठप हो गए हैं विकास कार्य