UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना मुरादनगर (Murad Nagar) में हिंदू युवा वाहिनी (Hindu Yuva Vahini) के जिलाध्यक्ष पर एक समुदाय के धर्म पर अभद्र टिप्पणी किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है. हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष ने कार्यालय के बाहर खुले मंच पर मस्जिदों (Mosque) के ऊपर से लाउडस्पीकर (Loudspeaker) हटाए जाने का बयान दिया था.


क्या है मामला
पिछले 10 मार्च को उत्तर प्रदेश चुनाव के रिजल्ट की घोषणा हुई. रिजल्ट के बाद जैसे ही उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बन गई, गाजियाबाद हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी ने अपने कार्यालय के बाहर आए. उन्होंने कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.


इस दौरान आयुष त्यागी ने एक समुदाय धर्म के लोगों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए मस्जिद पर लगे माईक हटाने की घोषणा की थी. जिसमें कहा गया कि या तो वह स्वयं ही मस्जिद से माइक हटा लें अन्यथा हिंदू युवा वाहिनी के लोग मस्जिदों पर लगे माइक खुद हटा देंगे.


क्या हुई कार्रवाई
जिसके बाद हिंदू युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष की इस घोषणा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया.


गाजियाबाद के एएसपी आकाश पटेल ने इस मामले में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष आयुष त्यागी ने धर्म समुदाय के खिलाफ टिप्पणी की है. इस मामले को संज्ञान में लेते हुए विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब मामले की वैधानिक कार्रवाई जारी है.


ये भी पढ़ें-


Jabalpur News: जबलपुर में 35 यात्रियों को दिल्ली ले जा रहा विमान रनवे से उतरा, सभी सुरक्षित


Chhattisgarh News: शातिर चोरों का बड़ा कारनामा, SDM के बंगले में सेंध लगा कर किया राशन की चोरी