UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी की अमन विहार कॉलोनी में एक महिला ने आर्थिक तंगी के कारण अपने तीन छोटे बच्चों के साथ जहर खा लिया. जहर खाने से महिला और उसके तीन वर्षीय बेटे की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महिला की दो बेटियां थी जिनकी उम्र 11 वर्ष और छोटी बेटी की उम्र छह वर्ष थी. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
क्या है मामला
गाजियाबाद के अमन विहार कॉलोनी में एक महिला ने आर्थिक तंगी से अपने तीन बच्चों के साथ जहर खा लिया. जहर खाने से महिला और उसके तीन वर्षीय बेटे की मौके पर मौत हुई. लेकिन दोनों बेटियों को दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई. घटना सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच में जुटी गई है.
क्या बोले अधिकारी
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक महिला का पति पिछले कुछ समय से बीमार चल रहा था. जिसके कारण उनके घर की माली हालत ठीक नहीं थी. इसी बात से महिला पिछले कुछ दिनों से परेशान चल रही थी. पति की बीमारी के कारण घर की आर्थिक स्थिति खराब होने पर महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया और बच्चों के साथ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. जिसने भी इस खबर को सुना वह गमसीन हो गया.
क्या बोली सास
मृतक महिला की सास ने घटना के बारे जानकारी देते हुए बताया कि मैं घर कुछ ही दूरी पर जाकर धूप सेक रही थी. हम लोग एक घर में रहते हैं. हम लोग ऊपर वाले फ्लोर में रहते हैं और ये लोग नीचे वाले फ्लोर में. हमें नहीं पता था कि वो ऐसा कर लेगी.
क्या बोले सीओ
सीओ रजनीश कुमार पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली की एक परिवार द्वारा जहरीला पदार्थ खा लिया गया है. इस सूचना पर मौके पर पहुंच गये. महिला और उसके बेटे की मौत हो चुकी थी. जबकि दो बच्चियों का इलाज अस्पताल में चल रहा था. लेकिन उस दौरान उनकी भी मृत्यु हो गयी. प्रारंभिक जानकारी ली गयी और पूछताछ में पता चला कि मृतक महिला ने ही स्वयं खुद और बच्चों को जहरीला पदार्थ दिया. जिससे उनकी मृत्यु हो गयी मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-