Ghaziabad News: नेहरू नगर में हुई लूट की घटना में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, महिला सहित तीन आरोपी गिरफ्तार
Crime News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना सिहानी गेट क्षेत्र के नेहरू नगर (Nehru Nagar) क्षेत्र में 22 फरवरी लूट की घटना में पुलिस (Police) ने खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
UP News: गाजियाबाद (Ghaziabad) के थाना सिहानी गेट क्षेत्र के नेहरू नगर (Nehru Nagar) क्षेत्र में 22 फरवरी लूट की एक घटना सामने आई थी. तब नेहरू नगर के गुलाब सिंह के घर में ये लूट की घटना हुई थी. इस दौरान अपराधियों ने घर में घुसकर छह माह की बच्ची को बंदूक की नोक पर रखकर परिवार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. अब पुलिस (Police) ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
क्या बोली पुलिस
गाजियाबाद के नेहरू नगर में 22 फरवरी को हुई लूट में लुटेरों ने चार लाख कैश और कई किलो सोना लूट कर फरार हुए थे. आज पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने लूट करने में महिला सहित तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी प्रथम निपुण अग्रवाल ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस गिरोह के मुख्य अभियुक्ता सुचिता उर्फ ज्योति गुलाब सिंह के घर पर पहले से ही किराए पर रहती थीं. गुलाब सिंह के घर पर प्रोग्राम के समय ज्वैलरी देखी थी. लूट की योजना बनाई महिला एक शातिर किस्म की अपराधी है.
कैसे करते थे लूट
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार महिला इस गैंग की सरगना है. यह शातिर अपराधी योजनाबद्ध तरीके से घूम-घूम कर घटना करने से पहले रेकी किया करते थे. इसके बाद कोरियर के बहाने घर में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. इस गिरोह के तार दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले हुए हैं. यह लोग घरों में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम देते हैं. इस मामले में रवि दत्त विशाल सुचरिता उर्फ ज्योति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से अवैध शस्त्र कारतूस बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें-