आज गाजियाबाद के लिए बेहद खास दिन है. दरअसल जनपद  को आज अपना वह पुराना गर्व मिलने जा रहा है जिसको लगभग 100 साल पहले रहस्यमय तरीके से चोरी कर कनाडा भेज दिया गया था. आज उस मूर्ति को वापस गाजियाबाद के मोहन नगर मंदिर लाया जा रहा है जिसे चोरी कर कनाडा पहुंचा दिया गया था. 


100 साल पहले चोरी हुई मूर्ति वापस आना देशवासियों के लिए गर्व की बात


वहीं गाजियाबाद सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने इस संबंध में कहा कि यह भारत के लिए बेहद ही गर्व की बात है जो मूर्ति लगभग 100 साल पहले भारत से कनाडा पहुंच गई थी आज उसको वापस लाया जा रहा है. जिससे भारत के लोगों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.


भारत की धरोहर वापस लाना है मकसद


वहीं उन्होंने विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि, " 2014 से आज तक विदेश से 42 से ज्यादा मूर्तियां भारत वापस आ चुकी है. ये हमने प्लान नही किया था. हमारा मकसद भारत की धरोहर वापस भारत लाना है. इस से अगर विरोधियों को जलन होती है. तो विरोधियों को कुछ ठंडा पीना चाहिए." काशी की रानी वापस काशी लौट रही है. ये देश के लिए गर्व की बात है. वीके सिंह ने कहा कि पहले जब भी कोई मूर्ति आती थी तो उसको म्यूजियम में रख दिया जाता था लेकिन यह देश की धरोहर है और अगर लोगों की आस्था है तो लोगों के लिए इन्हें रखा जाना चाहिए. इसमें पुरातत्व विभाग के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है.


वहीं गाजियाबाद के एमएलसी दिनेश गोयल ने कहा कि गाजियाबाद के लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट है क्योंकि देश की धरोहर वापस आ रही है.


ये भी पढ़ें


UP News: योगी सरकार ने दी ‘मातृभूमि योजना’ को मंजूरी , जानें क्या हैं इसके फायदे


UP News: जिन्ना की वकालत करने वाले राजनेताओं को RSS नेता इंद्रेश कुमार की दो टूक- देश छोड़ चले जाएं पाकिस्तान