Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी समेत पांच पर हत्या का केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला?
माफिया और मऊ के पूर्व विधायक मुख्तार अंसार (Mukhtar Ansari) के खिलाफ गाजीपुर (Ghazipur) स्थित मोहम्मदाबाद (Mohammadabad) कोतवाली में हत्या का केस दर्ज किया गया है.
Usari Chatti Kand: माफिया और मऊ (Mau) के पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अब एक बार फिर से मुख्तार अंसारी समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. ये मामला 22 साल पुराने उसरी चट्टी (Usari Chatti) हत्याकांड में दर्ज किया गया है. ऊसरी चट्टी गैंगवार में मारे गए मनोज राय के पिता ने हत्या का मामला दर्ज कराया है.
मुख्तार अंसारी के खिलाफ गाजीपुर की मोहम्मदाबाद कोतवाली में हत्या का मामला दर्ज हुआ है. इस केस में मुख्तार अंसारी, मुख्तार के ड्राईवर सुरेंद्र शर्मा, शाहिद, गौस मोइनुद्दीन और कमाल को आरोपी बनाया गया है. इस केस में ठेकेदारी के विवाद और गद्दारी के शक में मुख्तार पर मनोज की हत्या का आरोप लगाया गया है. मनोज राय, मुख्तार अंसारी के ठेकेदारी के धंदे से जुड़ा हुआ था. मुख्तार अंसारी के खिलाफ धारा 147, 148, 149 और 302 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है.
Watch: CM योगी के इस काम की BSP विधायक ने की तारीफ, लेकिन दी एक खास सलाह
क्या है आरोप?
केस में मनोज राय के पिता का दावा है कि मुख्तार अंसारी अपने व्यक्तिगत ठेके लेने से मनोज से नाराज था. जिसके बाद 14 जुलाई 2001 को गाजीपुर में गैंगवार हुई थी. इस हत्याकांड में मुख्तार अंसारी के दो गनर समेत मनोज राय की हत्या कर दी गई थी. उसरी चट्टी हत्याकांड में मुख्तार अंसारी ने ब्रजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह के खिलाफ भी केस दर्ज कराया हुआ है. तब मुख्तार के काफिले के फायरिंग में तीन की मौत और नौ घायल हुए थे.
इससे पहले इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उसरी चट्टी कांड के ट्रायल पर रोक लगा दी थी. आरोपी त्रिभुवन सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ये फैसला दिया था. आरोपी ने याचिका में मुकदमे का ट्रायल गाजीपुर के बजाय किसी दूसरे जिले में कराए जाने की मांग की थी. याचिका में कहा गया था कि मुख्तार अंसारी के भाई यहीं के सांसद हैं. उनका बेटा और भतीजा विधायक है. ऐसे में यहां पर मुकदमे का ट्रायल निष्पक्ष करीके से नहीं हो सकता है.