Uttar Pradesh: गोंडा (Gonda) के नवाबगंज थाना क्षेत्र की एक 18 साल की युवती से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म (Rape) करने का मामला सामने आया है. पीड़िता युवती और मामले में आरोपी युवक दोनों अलग- अलग समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. युवक और युवती 5 सालों से रिलेशनशिप में थे, वहीं अब पीड़िता के जरिये शादी का दबाव बनाने पर उसने शादी से मना कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने युवक के खिलाफ नवाबगंज थाने (Nawabganj Police Station) में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है.


दरअसल यह पूरा मामला गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है, जहां अनुसूचित जाति की युवती का समुदाय विशेष के एक युवक से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बात की भनक जब युवती के परिजनों को लगी तो शादी के लिए तैयार हो गये. शादी की बात करने युवती के परिजन जब युवक के पास गये, तो उसने उन लोगों के साथ मारपीट की और भगा दिया. वहीं पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
 
पुलिस अधीक्षक ने  कहा आरोपी को गिरफ्तार कर की जा रही है जांच


इस घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया है कि, गोंडा थाना नवाबगंज में एक 18 वर्षीय युवती ने लिखित में लिखित आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि पीड़िता ने अपनी तहरीर में बयान दिया है कि अमन पुत्र शाह मोहम्मद उसको परेशान कर रहा था, उसने पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया और अब शादी से इनकार रहा है. 


पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, पास्को एक्ट और एससी-एसटी एक्ट की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में क्षेत्राधिकारी तरबगंज के जरिये मामले की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जायेगी.


यह भी पढ़ें:


Kanpur: कस्टडी में पति की मौत के बाद पीड़िता ने अखिलेश यादव को लिखी चिट्ठी, कहा- 'बहन की मदद करें'