UP Ahilyabai Nishulk Shiksha Yojana: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सरकार ने लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देना के लिए अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना (Ahilyabai Nishulk Shiksha Yojana) की शुरुआत की है. इस योजना का लाभ उन लड़कियों को दिया जाएगा, जो शिक्षा प्राप्त करना तो चाहती हैं लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते वो स्कूल नहीं जा पाती. इस योजना के जरिए ये सभी लड़कियां शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर बन पाएंगी.


जानिए योजना के तहत दी जाने वाली सहायता


योजना के तहत पात्र लड़कियों को ग्रेजुएशन डिग्री पाने तक शिक्षा फ्री में दिलवाई जाएगी.


सभी लड़कियों की पढ़ाई का सारा खर्चा जैसे-फीस, ड्रेस, यूनिफॉर्म, किताबें और अन्य पढ़ाई सरकार दिलवाएगी.  


प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना के तहत करीब 21 करोड़ 12 लाख रुपए का बजट निर्धारित किया गया है.


योजना के जरिए उच्च शिक्षा में छात्राओं की भागीदारी बढ़ेगी. जिससे राज्य की प्रगति में अपना योगदान दे सकेंगी.


उत्तर प्रदेश अहिल्याबाई निशुल्क शिक्षा योजना के तहत पात्रता


केवल उत्तर प्रदेश की लड़कियां ही योजना के तहत आवेदन करने की पात्र होंगी.


योजना का लाभ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली लड़कियां को ही मिलेगा.


आवेदन करने वाली लड़कियों का बैंक खाता होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक हो.


Uttarakhand News: विधानसभा भर्ती घोटाले में बड़ा एक्शन, गड़बड़ी वाली 228 नियुक्तियां रद्द, सचिव मुकेश सिंघल सस्पेंड


योजना के लिए जरूरी दस्तावेज


आधार कार्ड


आय प्रमाण पत्र


जाति प्रमाण पत्र


निवास प्रमाण पत्र


शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र


पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ


मोबाइल नंबर


बैंक खाता विवरण


कैसे करें UP Ahilyabai Nishulk Shiksha Yojana के लिए आवेदन ?


इसके लिए सबसे पहले छात्राओं को अपने विद्यालय /विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के प्रबंधकों से संपर्क करना होगा.


इसके बाद प्रबंधक द्वारा छात्रा का योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाया जाएगा.


रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया विद्यालय/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय के प्रबंधकों द्वारा ही पूरी की जाएगी.


छात्रा का नाम रजिस्टर करके उसकी सारी डिटेल्स उच्च शिक्षा विभाग तक पहुंचाई जाएगी.


फिर सारी डिटेल्स का सत्यापन करके लाभान्वित की जाने वाली छात्राओं के नाम की एक लिस्ट तैयार होगी.


इस सूची में जिन लड़कियों का नाम शामिल होगा उन्हें ही योजना के तहत निशुल्क शिक्षा प्रदान करवाई जाएगी.


Watch: ओम प्रकाश राजभर के खिलाफ बढ़ रहा बगावती सुर! अब मऊ में लगे पोस्टरों में लिखा- 'बस्ती में आना मना है'