Gold Silver Price in UP Today: उत्तर प्रदेश में सोने के भाव में उतार-चढ़ाव बरकरार है.  आज प्रदेश में सोने के भाव स्थिर है. राजाधनी लखनऊ की बात करें तो कल के मुकाबले आज सोने के रेट में मामूली कमी आई है. नवाबों की नगरी लखनऊ में आज 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का रेट 45 हजार 790 रुपये है जबकि कल 10 ग्राम सोने का भाव 45 हजार 900 रुपये था. वहीं आज 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड का रेट 48 हजार 690 रुपए है जबकि कल 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 48 हजार 800 रुपए था.


लखनऊ में प्रति ग्राम 24 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 869 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 38 हजार 952 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 48 हजार 690 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 86 हजार 900 रुपए


लखनऊ में प्रति ग्राम 22 कैरेट सोने का ये है आज का भाव



  • 1 ग्राम सोने का भाव – 4 हजार 579 रुपए

  • 8 ग्राम सोने का भाव – 36  हजार 632 रुपए

  • 10 ग्राम सोने का भाव – 45 हजार 790 रुपए

  • 100 ग्राम सोने का भाव – 4 लाख 57  हजार 900 रुपए


लखनऊ में आज चांदी हुई महंगी


वहीं चांदी की बात करें तो लखनऊ में आज सिल्वर के दाम आज बढ़ गए हैं. यानी कल के मुकाबले चांदी आज काफी महंगी है. आज एक किलोग्रम चांदी का मूल्य 63 हजार 200 रुपये है वहीं कल 1 किलो चांदी की कीमत 61 हजार 700 रुपये थे. 


नोट- उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण पूरे देश में सोने की दर अलग-अलग होती हैं.


ये भी पढ़ें


UP Election 2022: आगरा आरएलडी जिलाध्यक्ष का ऑडियो वायरल, पूर्व विधायक कालीचरण सुमन ने जयंत चौधरी से मांगा न्याय, जानें- पूरा मामला


UP Election 2022: चुनाव से पहले बीजेपी को एक और झटका, बीएसपी में शामिल हुए पश्चिमी यूपी के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष केके शुक्ला