गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में वन विभाग ने अवैध आरा मशीनों के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. गोंडा और बलरामपुर प्रभागीय वन की बात की जाए तो यहां पर कुल मिलाकर 110 आरा मशीन अवैध रूप से संचालित हो रही हैं जिसमें से करीब 90 के आसपास गोंडा में और 20 से 30 के आसपास बलरामपुर में संचालित हो रही है.


गोंडा में लगभग 2 दर्जन से अधिक अवैध आरा मशीन संचालित हो रही हैं


अकेले गोंडा में लगभग 2 दर्जन से अधिक अवैध आरा मशीन संचालित हो रही है जिस पर अब वन विभाग के अधिकारी अभियान चलाकर कार्रवाई करने की बात कर रहे हैं. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस पर वन दरोगा के स्तर से अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है और हम खुद अपने स्तर से अभियान चलाकर कार्रवाई करेंगे. जिले में कोई भी अवैध आरा मशीन संचालित नहीं हो पाएगी.


एनजीटी ने आरा मशीन के संचालन पर रोक लगा दी थी  


गौरतलब है कि कुछ सालों पहले यूपी में ई लाटरी के माध्यम से अवैध आरा मशीन संचालित होने का काम शुरू हुआ था लेकिन एनजीटी ने इस पर रोक लगा दी थी. उसी समय वन विभाग के अधिकारियों ने इस मशीन को बंद करवा दिया था लेकिन कुछ आरा मशीन फिर से संचालित हो रही थी, लेकिन अब वन विभाग के अधिकारी कार्रवाई करने के मूड बना चुके हैं.




जनपद में अवैध आरा मशीन नहीं होंगी संचालित- प्रभागीय वन अधिकारी


वही पूरे मामले पर प्रभागीय वन अधिकारी राज कुमार त्रिपाठी का कहना है कि गोंडा वन विभाग प्रथम के माध्यम से कुछ आरा मशीनों का चयन किया गया था लेकिन एनजीटी के आदेश के बाद उन्हें बंद करा दिया गया था. वहीं कई जगह से सूचना प्राप्त हो रही थी कि उनमें से कुछ आरा मशीनें संचालित हो रही है. ऐसा संज्ञान में आने पर हमारी तरफ से सभी गांव को निर्देश दिया गया है कहीं भी कोई भी अवैध आरा मशीन अवैध रूप से संचालित नहीं होगी. उन्होंने बताया कि पंडरी कृपाल क्षेत्र में एक अवैध आरा मशीन पर कार्रवाई की गई है और ये आगे लगातार जारी रहेगी. शासन का बिल्कुल स्पष्ट निर्देश है और वन विभाग गोंडा का भी बिल्कुल स्पष्ट निर्देश हैं कि अवैध आरा मशीन जनपद में संचालित नहीं करने दी जाएगी.


ये भी पढ़ें


Mathura News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले पर मथुरा कोर्ट में सुनवाई आज, 13.37 एकड़ जमीन को मुक्त कराने की है मांग


UP News: उत्तर प्रदेश में बड़ा फेरबदल, इन 14 आईपीएस अफसरों के तबादले, यहां देखें पूरी लिस्ट