Gonda Police Found Three Missing Children: गोंडा (Gonda) के थाना इटियाथोक क्षेत्र के पूरेधनी गांव के लवकुश मिश्रा के तीन बच्चे संदिग्ध परिस्थितियों में घर से गायब हो गए थे. मामले में पुलिस (Police) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सर्च अभियान के दौरान 3 घंटे के अंदर तीनों गुमशुदा बच्चों को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. परिजन अपने बच्चों को वापस कर पुलिस को धन्यवाद दे रहे हैं. इटियाथोक थाना प्रभारी करुणाकर पांडेय (Karunakar Pandey) के कुशल नेतृत्व के बाद ऑपरेशन मुस्कान (Operation Muskan) के तहत घर से गुमशुदा 3 बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया गया है.
एक्शन में आई पुलिस
एक जून को थाना इटियाथोक को सूचना दी गई कि 2 पुत्री उम्र लगभग 7 वर्ष और 6 वर्ष तथा भतीजा उम्र 8 वर्ष जो घर से खेलने के लिए निकले थे, काफी समय बीत जाने बाद भी घर वापस नहीं आए. सूचना पर तत्काल थाना इटियाथोक पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर शीघ्र बच्चों की बरामदगी के लिए टीमें गठित की. थाना अध्यक्ष इटियाथोक करुणाकर पांडेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अथक प्रयास से 3 घंटे के अन्दर बच्चों को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. बच्चों से मिलकर परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौटी और उन्होंने पुलिस को धन्यवाद दिया. पुलिस के इस कार्य की आम जनमानस में भी काफी सराहना की जा रही है.
पुलिस टीम को मिला इनाम
वहीं, पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया है कि गोंडा थाना इटियाथोक क्षेत्र के अंतर्गत सूचना प्राप्त हुई थी 3 बच्चे अपने घर से गुम हो गए थे. इसमें तत्काल मुकदमा पंजीकृत कराकर पूरे थाने की टीम लगा दी गई. सर्च अभियान के दौरान बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया गया है. तीनों बच्चों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. अच्छा कार्य करने वाली पुलिस टीम को पुरस्कृत भी किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
CM योगी के कैबिनेट के साथ फिल्म 'पृथ्वीराज' देखने पर अखिलेश यादव का तंज- इतिहास के आटे से...