(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Magh Mela 2023: माघ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, 12 से 20 जनवरी तक बहाल की गई ये ट्रेनें
Magh Mela 2023 Special: माघ मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालु प्रयागराज स्टेशन से गुजरने वाली नॉनस्टॉपर ट्रेनों से भी पहुंच सकते हैं. यह ट्रेनें विशेष स्नान वाले दिन दो मिनट के लिए स्टेशन पर रुकेंगी.
Prayagraj Magh Mela 2023: उत्तर भारत इस समय घने कोहरे और भीषण ठंड की चपेट में है, जिसके चलते रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया था. इस खबर से माघ मेले (Magh Mela) में शामिल होने की योजना बना रहे श्रद्धालु चिंतित थे. वहीं अब श्रद्धालुओं को होने वाली असुविधाओं को देखते हुए रेलवे ने कोहरे के चलते निरस्त की गई ट्रेनों को बहाल कर दिया है.
प्रयागराज में संगम तट पर होने वाले माघ मेला डेढ़ महीना तक चलेगा. मेला समिति के एक सदस्य के मुताबिक इस बार माघ मेले में 5 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है, जिनमें से 20 लाख से अधिक अल्पवासी हैं. ऐसे में भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे प्रबंधक ने ट्रेनों को बहाल करने की घोषणा की है.
12 से 20 जनवरी के बीच दोबारा चलेंगी ये ट्रेनें
मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक इस संबंध में सीनियर मंडल प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि माघ मेले में शामिल होने वाली भारी भीड़ और वहां तक पहुंचने के लिए होने वाली असुविधाओं को देखते हुए, इस रुट पर निरस्त की गई ट्रेनों को बहाल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों को 12 से 20 जनवरी के बीच दोबारा चलाया जा रहा है. इन ट्रेनों में मनवर संगम एक्सप्रेस ट्रेन, प्रयागराज संगम बस्ती एक्सप्रेस, प्रयागराज संगम जौनपुर जंक्शन स्पेशल और प्रयागराज संगम हरिद्वार एक्सप्रेस को दोबारा चलाया जाएगा.
इस दिन प्रयागराज स्टेशन पर नॉनस्टॉप ट्रेनें भी रुकेंगी
मेला डेढ़ महीने तक चलने माघ में विशेष स्नान वाले दिनों जैसे संक्रांति (15 जनवरी), मौनी अमावस्या (21 जनवरी), बसंत पंचमी (26 जनवरी), माघी पूर्णिमा (5 फरवरी) और महाशिवरात्रि (18 फरवरी) के अवसर पर, प्रयागराज स्टेशनों पर नॉनस्टॉप ट्रेनों 2 मिनट तक रोका जाएगा. जिससे श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानी से बचाया जा सके.
यह भी पढ़ें: