Gorakhpur: उत्तर प्रदेश में पांच चरणों (Five Phase) का मतदान (Voting) हो चुका है. वहीं सात चरणों में से बचे हुए दो चरण के लिए मतदान होना बाकी है. फिलहाल छठे चरण के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां प्रचार में जुटी हुई है. वहीं चुनावी माहौल के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने महाशिवरात्रि से पहले गोरखपुर (Gorakhpur) में झारखंडी महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की.


सीएम योगी ने पूरे विधि-विधान के साथ भोलेबाबा की अराधना की


सीएम योगी ने मंदिर पहुंचकर पूरे विधि विधान के साथ भगवान शिव की अराधना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिवलिंग का जलाभिषेक किया और  बेल-पत्र चढ़ाए. वैसे ये पहली बार नहीं है सीएम योगी अक्सर गोरखपुर के झारखंडी महादेव मंदिर पहुंचकर भोलेनाथ की अराधना करते रहे हैं. वहीं यूपी में अब जब चुनाव हो रहे हैं तो एक बार फिर सीएम योगी ने मंदिर पहुंचकर भगवान शंकर का आशीर्वाद लिया.



क्या है झारखंडी महादेव मंदिर की खासियत


गोरखपुर जिले के सरया तिवारी गांव में स्थित प्राचीन शिव मंदिर को झारखंडी महादेव के नाम से भी जाना जाता है. इस मंदिर की खासियत ये है कि इस पर कोई छत नहीं है. स्थानीय लोगों के अनुसार कई बार मंदिर की छत बनाने की कोशिश की गई लेकिन वह कभी पूरी नहीं हो पाई. इसलिए आज भी झारखंडी महादेव शिवलिंग खुले मंदिर में ही है. बताया जाता है कि यहां शिवलिंग प्रकट हुआ था. इस कारण श्रद्धालुओं की इस मंदिर में काफी आस्था है. कहा जाता है कि यहां जो भी मन्नत मांगी जाती है वो पूरी होती है. इसी कारण महाशिवरात्री के मौके पर यहां दूर-दूर से भक्त भोले बाबा की अराधना के लिए आते हैं. 


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, यूपी में चलेगी ट्रिपल इंजन की सरकार, जानिए कौन हैं वो तीन इंजन


केशव प्रसाद मौर्य का दावा- प्रयागराज में इतनी सीटें जीत रहे हैं, 300 से ज्यादा सीटों से बनाएंगे सरकार