Gorakhpur News: शुरू हुआ कोरोना के खिलाफ जंग का महा अभियान, मुफ्त बूस्टर डोज को लेकर लोगों ने कही ये बात
Coronavirus Booster Dose: गोरखपुर के जिला चिकित्सालय के एमआरआई सेंटर पर कोविशील्ड और को-वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है. पहले दिन बूस्टर डोज लगवाने आने वालों की भीड़ कम है.
Uttar Pradesh News: वैश्विक महामारी कोरोना (Coronavirus) के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं. इस बीच सरकार ने अच्छी पहल की है. अभी तक 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क टीका लग रहा था लेकिन, अब 18 साल से अधिक लोगों को निःशुल्क टीका लग रहा है. अब निःशुल्क टीका लगवाने वालों को 75 दिनों का मौका दिया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75 दिनों में 13 करोड़ लोगों को निःशुल्क बूस्टर डोज (Booster dose) लगाने का ऐलान किया है. बूस्टर डोज यानी प्रोटेक्शन डोज लगवाने वाले अब उत्तर प्रदेश में गोरखपुर जिला चिकित्सालय (Gorakhpur District Hospital) पहुंच रहे हैं.
पहले दिन बूस्टर डोज लगवाने वाले कम
गोरखपुर के जिला चिकित्सालय के एमआरआई सेंटर पर कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा रही है. कोविशील्ड और को-वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जा रही है. हालांकि पहले दिन बूस्टर डोज लगवाने आने वालों की भीड़ कम है लेकिन 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ युवा भी यहां पर बूस्टर डोज लगवाने के लिए आ रहे हैं. गोरखपुर के एमआरआई सेंटर पर कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिए आईं रेनू देवी की उम्र 60 वर्ष है. वे कहती हैं कि पति के साथ बूस्टर डोज लगवाने आईं हैं. वे सरकार के पहल की सराहना करते हुए कहती हैं कि ये बहुत ही अच्छा है कि बूस्टर डोज भी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए निःशुल्क कर दी गई है. वे भी अपने बच्चों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए भेजेंगी.
यूपी में स्वतंत्रता दिवस पर स्कूल, कॉलेज और दफ्तरों में छुट्टी नहीं, योगी सरकार का बड़ा फैसला
सरकार ने बहुत अच्छा किया-नागरिक
वैक्सीन लगवाने आईं रेनू देवी के पति कैलाश चंद ने बूस्टर डोज लगवाया है. उन्होंने कहा कि, सरकार ने बहुत अच्छा किया है कि अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को भी निःशुल्क वैक्सीन लग रही है. वे भी अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए भेजेंगे. उन्होंने कहा कि वे अन्य लोगों से भी अपील करते हैं कि वे अपने बच्चों को वैक्सीन लगवाने के लिए भेजें.
लोग सरकार को कर रहे धन्यवाद
सत्यवान गोरखपुर के रामजानकी नगर के रहने वाले हैं. उन्होंने को-वैक्सीन की डोज लगवाई है. उन्होंने कहा कि सरकार का प्रयास सराहनीय है. वे भी अपने बच्चों और खुद को वैक्सीन की बूस्टर डोज लगवाएंगे. उन्होंने कहा कि कोरोना की जो रिपोर्ट आ रही है कि गोरखपुर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में प्रोटेक्शन डोज लगवाने वाले लोगों को काफी काफी फायदा मिलेगा. 75 दिनों तक निःशुल्क डोज लग रही है. वे सरकार को इसके लिए धन्यवाद देते हैं.
चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक ने क्या कहा
गोरखपुर जिला चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डा. जे.एस.पी. सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सरकार ने 18 साल से 59 साल की उम्र तक के ऐसे लोग जिन्हें दो डोज लगवाए 10 महीने हो गए हैं, वे जिला चिकित्सालय के एमआरआई सेंटर पर आकर या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर बूस्टर डोज प्रिकॉशन के तौर पर लगवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि अभी सुबह से 50 से अधिक लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है. 75 अन्य लोगों ने रजिस्ट्रेशन भी कराया है. शाम तक काफी लोगों को निःशुल्क बूस्टर डोज लग जाएगी.